Ellenabad Accident accused Bus Driver suspended
Ellenabad Accident News : ऐलनाबाद में रोडवेज बस व ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे के बाद रोडवेज विभाग ने आखिरकार कार्रवाई की है। ट्रैफिक मैनेजर की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में रोडवेज ड्राइवर को दोषी ठहराया है, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया है। यह हादसा सिस्टम की लापरवाही, संकरे रास्तों और अतिक्रमण का नतीजा है।
रोडवेज के टीएम सुधीर कुमार की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां रोड संकरा था और उसकी चौड़ाई 20 फुट से भी कम थी। रोड के दोनों ओर जलभराव और कचरा था, जिससे रास्ता और भी संकरा हो गया था। जांच में यह भी सामने आया कि ट्रैक्टर चला रहे किसान ने पानी से बचने के लिए अचानक कट मार दिया और पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। ( Ellenabad Accident )
उन्होंने बताया कि बस कचरे वाली साइड में लेने से पलट सकती थी। ट्रैक्टर की भी स्पीड थी और बस की 55 से 60 नॉर्मल स्पीड थी। Ellenabad Accident में बस का आगे का मामूली हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। बस ड्राइवर के खिलाफ चार्जशीट रिपोर्ट बनेगी। यह प्राथमिक जांच थी। इसकी दोबारा से जांच होगी, उसके बाद उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
रोडवेज प्रशासन की ओर से यह रिपोर्ट हेडक्वार्टर को भेज दी गई है। इसके बाद यह रिपोर्ट परिवहन मंत्री अनिल विज को सौंपी जाएगी। Ellenabad Accident मामले में पुलिस ड्राइवर को पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 7 लोग घायल हुए थे। ममेराकलां निवासी सुभाष ने रामपुरा गांव में ठेके पर जमीन ले रखी है। शनिवार सुबह वह नरमा की चुगाई है। शेष पेज 2 पर…
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















