Energy Minister Anil Vij set time limit for power transfer failure, gave big hint regarding power theft
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रांसफॉमर खराब होने पर विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे व शहरी क्षेत्रों 1 घंटे में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही बिजली चोरी को रोकने के लिए उचित कदम उठाने के साथ साथ बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। साथ ही, बिजली लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध करवाई जाए।
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की चोरी को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। यदि बिजली चोरी करता कोई उपभोक्ता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, बिजली की लाईन लोसिस को कम करने के लिए प्रमुखता के साथ तकनीकी तौर पर विभिन्न कदम उठाए जाएं।
विज ने कहा कि हरियाणा को पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य भारत सरकार की तरफ से मिला है। उन्होंने इस लक्ष्य को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के भी निर्देश दिए। प्रदेश में अब तक पीएम सूर्य घर योजना के तहत 7 हजार से अधिक कनेक्शन दे दिए गए हैं।
विज आज ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद शाईन, हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ अमित कुमार अग्रवाल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री पी.सी.मीणा, उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री साकेत कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
CM Nayab Saini ने किया धन्यवादी दौरा, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी सौगातें, महिलाओं को देंगे 2100-2100 रुपए, गरीबों को मिलेंगे प्लाट
CM Nayab Saini ने किया धन्यवादी दौरा, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी सौगातें, महिलाओं को देंगे 2100-2100 रुपए, गरीबों को मिलेंगे प्लाट