engineer broke into the bank by digging a tunnel, and he has also been a journalist in a foreign channel
हिसार जिले के इंजीनियर ने किरण चौधरी के घर के सामने बैंक में लगे सेंध
हरियाणा के भिवानी में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के आवास के सामने स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में शनिवार को सेंधमारी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक इंजीनियर ने मास कम्युनिकेशन करने के बाद विदेशी चैनल में पत्रकार रहने वाले ने इस बैंक में चोरी के इरादे से सुरंग खोद कर बैंक में घुसने का प्रयास किया लेकिन एक कदम पहले ही वह पकड़ा गया।
बैंक संभालने आए चपरासी को सुनाई दी दीवार में कंपन
हरियाणा से भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के भिवानी स्थिति हांसी रोड़ पर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक भिवानी में शनिवार को छुट्टी थी और बैंक के सभी कर्मचारी घर पर आराम कर रहे थे। इसी बीच जब बैंक चपरासी जोगिंदर बैंक को संभालने के लिए बैंक में आया तो उसे कुछ आवाज सुनाई दी। जोगेंद्र के मुताबिक आवाज ऐसी थी जैसे ड्रिल मशीन चलकर बैंक की दीवार को तोड़ा जा रहा हो क्योंकि दीवार में कंपन पैदा हो रही थी। जोगिंदर ने इसकी सूचना तुरंत ही डायल 112 पुलिस टीम और बैंक के अधिकारियों को दी।
बैंक में सेंध लगने की सूचना से मचा हड़कंप
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और डायल 112 पुलिस टीम सहित सिविल लाइन थाना प्रभारी विशेष कुमार और क्राइम पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए बैंक के साथ लगते एक खाली प्लाट में झाड़ियां में छिपकर सुरंग खोदकर सेंध लगाने वाले युवक को रंगे हाथों काबू कर लिया। जब झाड़ियां में गहराई से देखा गया तो वहां पर करीब 3:30 फीट गहरी सुरंग खोदी जा चुकी थी और बिजली के पल पर कुंडी कनेक्शन के माध्यम से तार लगाकर ड्रिल मशीन चलकर बैंक की दीवार को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। बैंक में सेंधमारी कर रहे युवक को पुलिस ने तुरंत ही हिरासत में ले लिया और उसके पास से जो भी औजार मिले उनको भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
पढ़ाई का कर्ज उतारने के लिए अपनाया शॉर्टकट रास्ता
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपित युवक हिसार जिले के बालसमंद क्षेत्र का रहने वाला सत्यवान है और उसने पॉलिटेक्निक से इंजीनियर की पढ़ाई की हुई है और उसके बाद मास कम्युनिकेशन से मास्टर डिग्री की थी। जिसके बाद वो एक नामी विदेशी चैनल में भी पत्रकार रहा है। लेकिन पिछले 1 साल से बेरोजगार होने और पढ़ाई के दौरान दिए गए कर्ज का बोझ चुकता करने के लिए उसने पैसे हासिल करने के लिए यह शॉर्टकट रास्ता अपनाया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपित ने करीब डेढ़ महीने पहले बैंक की रेकी की थी और उसने बैंक से पैसे चुराने के लिए छुट्टी के दिन को चुना ताकि किसी को उसे पर कोई शक ना हो। लेकिन बैंक का चपरासी आने की वजह से उसके सपने धरे के धरे रह गई।
चपरासी के पहुंचने से पहले दीवार टूट जाती तो हो सकता था बड़ा खेला
पुलिस पूछताछ में सत्यवान ने बताया कि 7 नवंबर को बैंक की रेकी करने के बाद उसने बैंक के साथ लगते खाली प्लाट को उचित समझा क्योंकि उसमें बैंक के साथ लगती दीवार के पास झाड़ियां ऊगी हुई थी। पिछले कुछ दिनों से वह खाली प्लांट्स में झाड़ियां में छिपकर चोरी चुपके सुरंग खोद रहा था और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगेगी। लेकिन जब वह शनिवार को बैंक की दीवार को तोड़ने के लिए ड्रिल मशीन से उसमें सुराग कर रहा था तो दीवार में कंपन होने पर बैंक में आए चपरासी जोगेंद्र को इसकी भनक लग गई। अगर दीवार में सुराग हो जाता है और लगे टाइटल उखड़ जाती और जोगिंद्र बैंक को संभालने के लिए नहीं आता तो सत्यवान अपने इस वारदात में लगभग कामयाब हो चुका था।
भिवानी पुलिस ने बैंक अधिकारी अश्विनी कुमार की शिकायत पर सत्यवान के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद भिवानी शहर ही नहीं बल्कि भाजपा नेत्री के आवास के सामने इतनी बड़ी वारदात होने से पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.