Fake facebook id kidnapping gang busted Sirsa police
महिला के नाम से Fake Facebook Id बनाकर मिलने के बहाने बुलाकर किडनैपिंग कर रुपयों की वसूली करने की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। Facebook Fake Id से लोगों को झांसें में लेकर ठगी करने वाली दो महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। ( Sirsa News Today )
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि सिरसा पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शहर थाना पुलिस ने बीती रात्रि किडनैपिंग की वारदात को मात्र कुछ ही घंटो में सुलझाते हुए 2 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। ( Sirsa Fake facebook ID fraud Case)
सिरसा जिले के गांव चिलकनी ढाब निवासी जसवंत व सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब 1 सप्ताह पहले उसके फेसबुक आईडी पर खुशी नाम की एक लड़की की फ्रैंड रिक्वैस्ट आई और मैंने अपनी फेसबुक आई.डी. से जोड़ लिया।
लड़की के बुलाने पर मैं व मेरा दोस्त सुभाष चंद्र फतेहाबाद पहुंच गए वहां पर हमें 3 लड़कियां मिलीं जिसमें से एक लड़की ने अपना नाम खुशी बताया और तीनों लड़कियां हमारी गाड़ी में बैठ गईं और खुशी ने कहा कि मेरी मौसी के घर भिरड़ाना चलते हैं, वहां पर बैठकर बाते करेंगे, फिर हम गांव भिरड़ाना में स्थित एक ढाणी में पहुंच गए।
इस दौरान मेरा दोस्त किसी काम से कमरे से बाहर चला गया तो किसी ने कमरे का गेट बंद कर दिया। कुछ ही देर में 2 युवक आए और मेरी पिटाई करने लगे और कहने लगे की हमारी पत्नी के साथ गलत काम कर रहे हो।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों पर गलत काम का दबाव बनाकर आरोपियों ने समझौता करने के नाम पर 20 लाख रुपए की डिमांड की और पीड़ित व्यक्तियों को 8/10 घंटों तक बंधक बनाकर रखा और जान से मारने की धमकी देने लगे।
पीड़ित व्यक्तियों ने 90 हजार रुपए कैश व 50 हजार रुपए ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा पीड़ित व्यक्तियों को गाड़ी में बैठाकर सिरसा सवेरा होटल नजदीक बस स्टैंड पर ले आए और पैसों की डिमांड करने लगे।
पीड़ितों की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ किडनैपिंग, जान से मारने की धमकी देने तथा बंधक बनाकर जबरन वसूली की विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर सिरसा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान शहर थाना की एक पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में वारदात में शामिल 2 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुरेश कुमार पुत्र गंगा राम, दलबीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव बाजेकां, शिव कुमार पुत्र बलवंत सिंह निवासी गांव माधोसिंघाना, राजकुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी गांव बेगू, राजेश कुमार पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव डाटा जिला हिसार, मनोज कुमार पुत्र रघुबीर सिंह निवासी उचाना जिला जींद, सुमन पुत्री सुल्तान सिंह निवासी भट्टू कलां जिला फतेहाबाद व पूजा रानी पत्नी विकास कुमार निवासी गांव डांगरा खेड़ा जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई कुछ राशि व वारदात में प्रयोग की गई 2 गाड़ियां बरामद कर ली हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।