Family Vrindavan tour पर पूरे परिवार को जाना पड़ा भारी, चोरों ने घर में घुसकर चुराए जेवरात व नगदी
पलवल की आदर्श कॉलोनी का रहने वाला एक परिवार वृंदावन ( family Vrindavan tour ) घूमने के लिए गया था कि पीछे से सुनसान पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए ताले तोड़कर लाखों के आभूषण व नकदी चोरी कर मौके से फरार हो गए। एसपी के आदेश पर कैंप थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आदर्श कालोनी के रहने वाले कृष्ण कुमार ने किठवाड़ी पुल पुलिस चौकी में दी शिकायत में कहा है कि वह 30 अप्रैल को दोपहर बाद अपने बच्चों के साथ घर के ताले लगाकर वृंदावन ( family Vrindavan tour ) गया था। एक मई को उसे पड़ोसियों द्वारा पता लगा कि उसके घर के ताले टूटे हुए हैं। उसने तुरंत वापस घर आकर देखा तो घर के गेट व कमरों के अंदर अलमारी के ताले टूटे हुए थे। ( Palwal latest news in Hindi )
उन्होंने जब सामान चैक किया तो अलमारी से सोने-चांदी व 2500 रुपये नकद गायब मिले। जिसकी शिकायत पीडित ने एक मई को किठवाड़ी पुल चौकी में दी। शिकायत में कहा है कि चोरी की शिकायत की जांच का जिम्मा चौकी ने जांच अधिकारी शिव कुमार को सौंपा। ( Palwal Aadarsh Colony chori news )
एक माह के इंतजार के बाद जब वे फिर पुलिस चौकी पहुंचे तो मुंशी ने कहा कि शिव कुमार का ट्रांसफर चांदहट हो गया है और वे लिखकर गए हैं कि सामान चोरी होना नहीं पाया गया। जबकि उनका घर आना तो दूर की बात वो हमारे गली में भी नहीं आए। पुलिस की इस कार्रवाई से परेशान होकर पीडित ने न्याय के लिए एसपी का दरवाजा खटखटाया। एसपी को पांच जून को दी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 30 जून को देर शाम अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Abtak Palwal news )