Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Due to shortage of DAP खाद की कमी से नारनौंद में किसान परेशान, फसल बिजाई के लिए नहीं मिल रहा DAP खाद

Farmers in Narnaund are troubled due to shortage of DAP fertilizer, DAP fertilizer is not available for sowing crops

Haryana News Today : हरियाणा में गेहूं सहित अनेक फसलों की बिजाई का काम चल रहा है। किसानों को उनकी फसल की बिजाई के लिए DAP खाद की जरूरत है लेकिन किसानों के लिए खाद उपलब्ध नहीं होने की चलते किसान बहुत परेशान हैं। किसानों की जरूरत को देखते हुए नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ ने भी किसानों के लिए सरकार से डीएपी खाद उपलब्ध करवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने में नाकाम साबित हुई है। वहीं शनिवार शाम को नारनौंद कोऑपरेटिव सोसाइटी में एक ट्रक में करीब 500 कट्टे खाद आया था लेकिन सैकड़ों की संख्या में किसान वहां पर खाद लेने के लिए मशक्कत करने में लगे हुए हैं। 

             किसान शमशेर लोहान, प्रेम सिंह, ताराचंद, जितेंद्र, अजमेर, आनन्द इत्यादि ने बताया कि एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बयान देते हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है। वहीं दूसरी तरफ किसानों को डीएपी खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है तो किसानों के लिए खाद उपलब्ध नहीं है। प्राइवेट दुकानों पर खाद के साथ दवाईयां देते हैं। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने मांग की है कि सरकार को घोषणाओं की बजाय किसानों को खाद उपलब्ध करवाना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके व समय पर फसल बिजाई हो सके।

                इस बारे अनाज मंडी में स्थित दी नारनौंद कोपरेटिव सोसायटी के सेल्समैन मुंशी राम ने बताया कि खाद की कमी जरूर है पर मारा-मारी नहीं है। जब भी खाद आता है सही ढंग से वितरित कर दिया जाता है। 5 सितम्बर से 3 नवम्बर तक 3560 बैग इस सोसायटी में आए हैं, जिन्हें किसानों को वितरित किया जा चुका है। फिलहाल आज 500 बैग डीएपी खाद आई है तो उन्होंने किसानों के टोकन कटे हुए हैं और किसानों को खाद दिया जा रहा है। जब भी उनके पास खाद आता है तो तुरंत किसानों को वितरित कर दिया जाता है। 

              अनाज मंडी में स्थित इफ्को ई बाजार केंद्र नारनौंद के क्षेत्र अधिकारी पारस शर्मा ने बताया कि अभी हमारे केंद्र पर दानेदार डीएपी की आपूर्ति नहीं आई है। नैनो एपी उपलब्ध है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे नैनो एपी का प्रयोग कर समय पर बिजाई पूर्ण करें। नैनो एपी से किसान दानेदार से आधे से भी कम लागत में किसान बिजाई कर सकते हैं।

Haryana News Today : ऑस्ट्रेलिया का बोल भेज दिया इंडोनेशिया, 26 लाख रुपए ठगे, आरोपी 3 दिन के रिमांड पर

Haryana News Today : ऑस्ट्रेलिया का बोल भेज दिया इंडोनेशिया, 26 लाख रुपए ठगे, आरोपी 3 दिन के रिमांड पर

Jind Road Accident : जुलाना में बिजली के पोल से टकराई बाइक, हिसार जिले के बाइक सवार की मौत

Jind Road Accident : जुलाना में बिजली के पोल से टकराई बाइक, हिसार जिले के बाइक सवार की मौत
Exit mobile version