Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Fatehabad Accident News : रतिया में पराली की ट्राली से टकराया मोटरसाइकिल, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर  

Fatehabad Accident News: Motorcycle collides with straw trolley in Ratia.  

Fatehabad Haryana News : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया में छोटी दिवाली की रात को परली से भरी ट्राली से मोटरसाइकिल की टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक युवक को उपचार के लिए हिसार Sarvesh Hospital Hisar में भर्ती करवाया था जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। रतिया पुलिस ने मृतक के मामा के बयान पर ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया वहीं दूसरे युवक का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम फतेहाबाद जिले के रतिया स्थित मैरीलैण्ड मैरिज पैलेस चिम्मो के पास पराली की ट्राली में बाइक की टक्कर होने से बाइक सवार दो युवक सड़क पर जा गिरे जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी। हादसे की सूचना मिलते ही सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल शशि भूषण के मामा राकेश अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने शशि भूषण की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। राकेश अपने भांजे को उपचार के लिए हिसार के सर्वेश हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे जहां पर उपचार के दौरान दिवाली की रात को शशि भूषण की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही रतिया पुलिस हिसार पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में राकेश ने बताया कि बिजधारी निजामत जिला पूर्वी चम्पारण बिहार हाल वाहेगुरू राईस मिल तेलीवाडा में फोरमैन का काम करता हूं। मेरे भांजा गोविन्दपुरा जिला पूर्वी चम्पारण बिहार शशि भूषण MP राईस मिल धारसूल मे मेहनत मजदूरी का काम करता था।

28 अक्टूबर की शाम को शशी भूषण व बबलु पुत्र लालदेव यादव वासी गोविन्दपुरा बिहार मोटर साईकिल नं. HR 23B 7401 स्प्लैंडर प्लस पर सवार होकर मेरे पास मिलने के लिए आ रहे थे। जब वह चिम्मो मैरीलैण्ड मैरिज पैलेस चिम्मो के पास पहुंचे तो सामने से ट्रैक्टर सोनालीका नं. HR17A 3072 जिसके पीछे पराली वाली ट्राली आ रही थी। सोनालीका ट्रैक्टर ट्राली वाला चालक गफलत लापरवाही से चलाता हुआ आ रहा था जो सडक के बीच मे चला रहा था जो पीछे से पराली वाली ट्राली ज्यादा चौडी होने के कारण सारी सडक पर आ रही थी जो मेरे भांजा के क्रोस करते समय पराली की गांठ मे टकरा जाने से मोटर साईकिल सडक पर गिर गया।

सड़क पर गिरने के कारण मेरे भांजे शशी भूषण के सिर मे चोट लगी। शशि भूषण व उसके साथी बबलू को इलाज के लिए SMC रतिया मे लेकर गया। जहां पर डा. साहब ने शशी भूषण व बबलू की मरहम पट्टी करके रैफर हायर सेंटर कर दिया। हम शशी भूषण को ज्यादा चोटें होने के काऱण सर्वेश हस्पताल हिसार दाखिल करवाया जिसकी इलाज के दौरान कल दिनांक 30 अक्टूबर की रात को मौत हो गई है मेरे भानजा की मौत सोनालीका ट्रैक्टर नं. HR17A 3072 ट्राली वाले के गफलत लापरवाही से चलाने के कारण पराली वाली ट्राली में भरी पराली की गांठ से टकरा कर मोटर साईकिल गिरने से चोट लगने के कारण हुई है।

रतिया पुलिस ने राकेश के बयान पर सोनालीका ट्रैक्टर नं. HR17A 3072 ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शवों का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Exit mobile version