Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Fatehabad Accident: फतेहाबाद में बाइक की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत

Fatehabad Accident: Vegetable vendor dies in bike collision in Fatehabad

Haryana News Today हरियाणा के फतेहाबाद जिले के ढ़ाणी ईसर चौराहा के पास बाइक की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान पर बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले के गांव हिजरावा कलां निवासी 57 वर्षीय प्रीतम विक्की पर गांव गांव फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता था। वो अपनी विक्की पर सब्जी बेचने के लिए ढाका ढाणी, ढाणी ईसर व गाँव कारियाँ में गया हुआ था कि शाम को करीब 7 बजे जब वो सब्जी बेचकर वापस अपने घर आ रहा था कि जैसे ही वो ढाणी ईसर चौराहा पर पहुचाँ तो गाँव मुस्सा अहली की तरफ से एक मोटर साईकिल सवार के साथ उसकी टक्कर हो गई।

टक्कर लगने से प्रीतम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। जब उसके परिजन उसे अग्रोहा मैडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे तो वहां पर डा0 साहब ने मेरे भाई प्रीतम को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही फतेहाबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक के छोटे भाई रमेश कुमार के बयान पर मोटर साईकिल न0 HR20AR-9764 मार्का पलेटिना का चालक सोनु पुत्र सोमी पुत्र फकीर चन्द वासी बनावाली सौत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

पुलिस को दिए बयान में रमेश कुमार ने बताया कि वो फतेहाबाद जिले के गांव हिजरावा कलां का रहने वाला है और हम चार भाई व दो बहने है मेरा सबसे बङा भाई प्रीतम मेरे भाई विक्की पर सब्जी बेचने का काम करता है उसके दो लड़के व तीन लड़कियां हैं। जोकि सभी शादी शुदा हैं।

Exit mobile version