Fatehabad Bhuna Dhani Raipur Women Suicide
![]() |
KPS Haryana News :
फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव ढाणी रायपुर में एक विवाहिता ने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर मृतका के भाई के ब्यान पर उसके पति सहित अन्य ससुरालजनों के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट करने, मानसिक रूप से परेशान करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव ढाणी रायपुर में रविवार को एक विवाहिता ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगा लिया। विवाहिता की शादी करीब दो साल पहले हुई थी और वो भूना क्षेत्र के गांव भूथन खुर्द की बेटी थी। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजन ढाणी रायपुर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
भूना थाना पुलिस को दिए ब्यान में गांव भूथन खुर्द के रहने वाले मोनू ने बताया कि उसके पिता का देहांत हो चुका है और उसके भाई की भी बिमारी के चलते मौत हो चुकी है। उसकी बहन ऊषा की शादी करीब दो साल पहले ढाणी रायपुर निवासी गुरमीत के साथ की थी। लेकिन शादी के कुछ समय के बाद ही गुरमीत और उसके परिजनों ने उसकी बहन को तंग करना शुरू कर दिया था। वो अकसर उसके साथ मारपीट करते थे। काफी समझाने के बाद भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उसकी बहन उसके घर पर जाकर भूथन खुर्द रहने लगी थी।
मोनू ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी बहन ऊषा की ससुर की मौत हो गई थी तो उन्होंने उसको समझा बुझाकर उसे उसकी ससुराल में छोड़ दिया था। ताकि उसका घर बसा रह सके। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उसके पति गुरमीत, जेठ अंग्रेज, लखविन्द्र, ननंद अमनदीप, मिन्दो बाई फिर से उसे तंग करने लगी तो उसकी बहन ने उनसे परेशान होकर घर में ही चुन्नी का फंदा लगा लिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
मोनू ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की मौत के जिम्मेवार उसका पति गुरमीत, जेठ अंग्रेज, लखविन्द्र, सास बिन्दो बाई और ननंद अमनदीप है। भूना थाना पुलिस ने मोनू की शिकायत पर करवाई करते हुए उपरोक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.