Fatehabad Bike sawar par Hamla, Mussiali village crime
Fatehabad News : फतेहाबाद में बाइक सवार युवक के साथ मारपीट करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि वारदात में प्रयोग किए गए हथियार बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
सदर थाना फतेहाबाद पुलिस को गांव मुस्सेआली निवासी लखबीर उर्फ काका ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो किसी काम से बाइक पर सवार होकर घर से गया हुआ था। गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी बाइक को रुकवा कर उसे पर हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में उसे गंभीर चोटे आई थी जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
लखबीर की शिकायत पर सदर थाना फतेहाबाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है जो की लखबीर के साथ मारपीट करने में सह आरोपी हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गांव मुस्सेआली निवासी वीरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू और अजय के रूप में हुई है।
इस संबंध में सदर थाना फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लखबीर सिंह के साथ मारपीट के मामले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जबकि इस मामले में पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद किए हैं और मारपीट मामले की गहनता से जांच की जा रही है इस मामले में और भी जो दोषी होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
दिल्ली ब्लास्ट अपडेट, दिनभर घटनास्थल पर जांच करती रही एजेंसियां, संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












