Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Fatehabad Haryana News : भूना में घर से स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर निकले दो युवक लापता

Fatehabad Haryana News: Two youths who left home in Bhuna with Scorpio car are missing

Haryana News Today : फतेहाबाद जिले के भूना के रहने वाले दो युवक घर से अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर निकले थे कि चार दिन भी जाने के बाद भी वह वापस घर नहीं पहुंचे। भूना थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके बेटे और उसके दोस्त की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तरह शुरू कर दी है।

भूना थाना पुलिस को दी शिकायत में भूना के वार्ड नंबर 2 की रहने वाली नर्मदा ने बताया कि मेरा 25 वर्षीय लड़का अंकित 28 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे अपने घर से बिना बताए अपनी ब्लैक स्कोरपीओ गाडी नम्बर एचाआर 22यू 2713 लेकर कहीं पर चला गया है और उसके साथ भूना निवासी सुरजीत भी साथ में गया हुआ है। जब वह देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने उन दोनों की तलाश की लेकिन दोनो का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। जिनकी हमने अपने तौर सभी जगह रिश्तेदारीयों में पता कर लिया लेकिन दोनो लड़को अंकित व सुरजीत का कहीं पता नहीं चला है। भूना थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसके बेटे व उसके साथ गए युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

1 अकित का हुलिया रंग सावला, चेहरा गोल, पतला फुर्तीला जिस्म कद 5 फुट 8 इंच है जिसने चैकदार व नीली जिन्स पहनी हुई है पैरो में चप्पल है।

2 सुरजीत का हुलिया रंग सावला, चेहरा गोल, कद 5 फुट 9 इंच है जिसने ब्लैक कैपरी व टी-शर्ट पहने हुए है।

Exit mobile version