Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Fatehabad CIA Police ने किया माडल टाऊन चोरी का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

Screenshot 2025 0228 144208 1

Fatehabad CIA Model Town Chori pardafash

Fatehabad News Today : फतेहाबाद के माडल टाऊन के एक मकान में हुई चोरी की वारदात का Fatehabad CIA Police ने पर्दाफाश किया है। फतेहाबाद पुलिस ने सॉरी के मामले को सुलझाने के लिए तकनीक की सहायता का सहारा लिया और दो आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों में से एक आदतन अपराधी हैं और उनमें से एक के खिलाफ कोई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

Fatehabad CIA A प्रभारी निरीक्षक कुलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अगस्त, 2025 को तुलशी राम मेहता निवासी माडल टाऊन फतेहाबाद की शिकायत पर थाना शहर फतेहाबाद में मामला दर्ज किया गया था।

शिकायत के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर से नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया था। Fatehabad CIA Police टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 संदिग्धों की पहचान की और उन्हें काबू करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश कुमार उर्फ कालिया निवासी रतिया चुंगी, फतेहाबाद, बलदेव उर्फ भोलू निवासी गुरुनानकपुरा मोहल्ला, फतेहाबाद के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि बलदेव उर्फ भोलू आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट व चोरी से संबंधित कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया है।

 

उन्हें सीआईए टीम द्वारा डिटेन कर नियमानुसार City Police Station fatehabad के अंतर्गत पुलिस चौकी अड्डा की जांच अधिकारी महिला सहायक उपनिरीक्षक मंजू रानी के हवाले किया गया।

Exit mobile version