Fatehabad News: 2 drug smugglers arrested with heroin worth lakhs of rupees
नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद एंटी नारकोटिक्स सैल टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। लाखों रुपए की हैरोइन सहित 2. कार सवार तस्करों को काबू किया गया है।
एंटी नारकोटिक्स सैल इंचार्ज इंस्पैक्टर प्रहलाद राय ने बताया कि ए.एस. आई. मेजर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जाखल कुला रोड नजदीक म्योंद कलां के पास नशे की रोकथाम हेतु रंगोई नाला पुल पर नाकेबंदी करके वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी एक बरेजा गाड़ी सामने आती दिखाई दी तो पुलिस टीम ने गाड़ी चालक को रुकने का इशारा किया।
सामने पुलिस को देखकर कार चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया, पुलिस टीम पीछा करते हुए थोड़ी दूरी पर गाड़ी को रुकवा कर। जब तलाशी अमल में लाई गई तो उनके कब्जे से 30.58 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम गुरमीत सिंह पुत्र सरेना राम निवासी गांव खरका जिला कैथल बताया। दूसरे युवक ने अपना नाम प्रकाश राम उर्फ बल्ली पुत्र दीपा राम निवासी गांव तलवाड़ी ढाणी जाखल बताया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ जाखल थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
फतेहाबाद जिले में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में दो काबू,
फतेहाबाद में कार्रवाई की टक्कर से बच्चे की मौत,
नारनौंद में अवैध शराब के मामले में एक गिरफ्तार,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.