Fatehabad News Today, Father murdered son in Fatehabad
Fatehabad News : फतेहाबाद जिले के गांव थुथन कलां में एक व्यक्ति ने अपने ही नाबालिग लडक़े की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक किशोर की मां की शिकायत पर आरोपित उसके पिता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
फतेहाबाद सदर थाना पुलिस को दिए ब्यान में गांव सदलपुर निवासी रोशनी देवी ने बताया कि पिछले पांच सालों से वो अपने परिवार के साथ अपने मायके भुथन कलां गांव में रह रही है। उसके दो बच्चे हैं जिनमें लडक़ी शादी शुदा है और लडक़ा परमजीत 17 वर्षीय अविवाहित है। रोशनी ने बताया कि वो 20 दिसंबर को अपनी बेटी किरण की ससुराल गांव चिकनवास आई हुई थी।
रोशनी ने बताया कि उसे चिकनवास गांव में सूचना मिली कि उसके पति सरजीत सिंह ने उसके बेटे परमजीत की हत्या कर दी है। वो तुरंत ही अपने घर भुथन कला पहुंची तो वहां पर मौजूद उसके पति ने रोते हुए कहा कि रात को उसने शराब पी ली थी और शराब के नशे में अपने बेटे परमजीत के सिर में लठ मार दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही फतेहाबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रोशनी के ब्यान पर मृतक के पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।