Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Fatehabad News : बड़ोपल गांव से नशा तस्कर तीन महिला काबू, सिरसा और पंजाब की महिलाएं गिरफ्तार

Fatehabad police arrest drugs smuggler women

Fatehabad News : फतेहाबाद पुलिस ने गांव बड़ोपल में कार्रवाई करते हुए 3 नशा तस्कर महिलाओं को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिलाओं के पास से डोडा पोस्ट बरामद हुआ और वो ये नशा पंजाब में सप्लाई करने की तैयारी में थी। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

कैसे हुई नशा तस्कर महिलाओं की गिरफ्तारी

थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 21 नवंबर 2025 को पुलिस टीम रूटीन गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि तीन महिलाएं बस अड्डा गांव बडोपल, चिंदड़ मोड़ के पास पंजाब जाने के साधन का इंतजार कर रही हैं और यदि फौरी रेड की जाए तो तीनों महिलाओं को कचरा डोडा पोस्त सहित काबू किया जा सकता है।

बड़ोपल गांव से नशा तस्कर काबू

सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेड की और तीनों महिलाओं को बड़ोपल से काबू कर लिया। जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 14 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सदर थाना फतेहाबाद में मामला दर्ज कर लिया।


नशा तस्कर महिलाओं की पहचान

  1. जसप्रीत कौर, पत्नी जसकरण सिंह, पुत्र दर्शन सिंह, निवासी जोगीवाला रोड, गांव डवबाली, जिला सिरसा
  2. कुलदीप कौर, पत्नी काला सिंह, पुत्र गुरबख्स सिंह, निवासी लकड़ांवाली, तहसील कालांवाली, जिला सिरसा
  3. जैलो कौर, पत्नी लीला सिंह, पुत्र कर्म सिंह, निवासी घुमण कलां, थाना मोड़ मंडी, जिला बठिंडा (पंजाब)

फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज और आगे की कार्रवाई
Fatehabad police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर थाना फतेहाबाद में मुकदमा संख्या 413/2025 दर्ज किया और तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर महिला थाना हवालात में बंद कर दिया। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version