Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Ratia NDPS Act Case : रतिया दो नशा तस्कर काबू, पुलिस चेकिंग से नशा तस्करों में हड़कंप

FB IMG 1764153754458

Fatehabad Ratia NDPS Act Case 2 aaropi girftar

Ratia NDPS Act Case : फतेहाबाद के रतिया में सीआईए पुलिस टोहाना और सदर थाना रतिया की पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह पर चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को काबू किया है। जिनमें से एक के पास से 8 किलो 530 ग्राम गांजा, जबकि दूसरे के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।


सीआईए टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर रतिया क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत रणनीति बनाते हुए लाली रोड, रतिया पर नाका बंदी की।


कुछ ही समय बाद नाका प्वाइंट पर पहुंचे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई। उसकी पहचान वारया उर्फ बारू पुत्र कुरडा, निवासी बबनपुर, हाल लाली रोड, रतिया के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 8 किलो 530 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी वारया उर्फ बारू के खिलाफ थाना शहर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है, जिससे नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।

 

1 किलो 200 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी काबू


थाना सदर रतिया प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति लाली रोड क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार करता है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने तुरंत रणनीति बनाते हुए गांव लाली, रतिया में नाका बंदी कर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही थी।


कुछ ही समय बाद नाका प्वाइंट पर पहुंचे संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसकी पहचान ओम प्रकाश पुत्र लक्ष्मी नारायण, निवासी वार्ड नं. 2, पुराना बाजार, रतिया के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी ओम प्रकाश के खिलाफ थाना सदर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है, जिससे नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।

 

 

Exit mobile version