Firing on police in Fatehabad, and two youths from Hisar and Sonipat district arrested
Fatehabad News : सिरसा दिल्ली नेशनल हाईवे पर फरीदाबाद पुलिस पर सोनीपत के एक मुजरिम को फतेहाबाद कोर्ट में पेश करने के बाद वापस लौटते समय मुजरिम को पुलिस हिरासत से छुड़वाने की नियत से युवकों ने फतेहाबाद जिले के गांव बड़ोपल स्थित नैशनल हाईवे पर बने फैमिली ढाबे पर फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसमें मुजरिम रवि, और उसका फुफेरा भाई गोली लगने से मौके पर ही ढेर हो गए थे। उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए थे।
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई थी जिसमें एक आरोपी मनोज उर्फ मोजी ने गांव फ्रांसी के पास खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख अपने आपको गोली मार ली थी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल आरोपी को अग्रोहा मैडीकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी मनोज ने बताया कि जेल में बंद आरोपी रवि को उसका जीजा प्रशांत ने जेल में मुलाकात की थी। रवि ने अपने जीजा प्रशांत से कहा कि तुम सुमित कुमार से जाकर मिलो, वह आपको पूरा माजरा समझा देगा। प्रशांत ने रवि को छुड़वाने के लिए, मनोज उर्फ मोजी, सुमित कुमार से मिलकर पूरी साजिश रची थी। इसके बाद तीनों ने रेकी की थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान प्रशांत कुमार उर्फ सचिन पुत्र सतबीर सिंह निवासी सोनीपत, सुमित उर्फ सुमी पुत्र रामकुमार निवासी अग्रोहा, जिला हिसार के रूप में हुई है।
लाखों रुपए की हैरोइन सहित दो गिरफ्तार,
फतेहाबाद में कार्रवाई की टक्कर से बच्चे की मौत,
नारनौंद में अवैध शराब के मामले में एक गिरफ्तार,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.