Firm accountant embezzled Rs 90 lakh, case registered
Haryana News Today : करनाल हेचरी और पोल्ट्री फीड फर्म के अकाउंटेंट ने करोड़ों रुपये का गबन कर दिया। मामला उजागर हुआ तो आरोपित ने कुछ रकम वापस फर्म के खाते में जमा कर दी। आरोपित पर फर्म का अभी भी करीब 90 लाख रुपये बकाया है। फर्म मालिक ने मामले की शिकायत एसपी से की, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
झज्जर जिले के गांव दूबलधन निवासी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि करनाल में उनकी स्वेता एग्रीटेक के नाम से फर्म है। फर्म का काम हेचरी और पोल्ट्री फीड का है। उनके पास हांसी रोड निवासी रितिक वर्ष 2020 से अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत है। फर्म के रुपयों का लेनदेन रितिक ही देखता था। उन्होंने फर्म के खाते से रुपये के लेनदेन का मिलान किया तो कुल दो करोड़ 88 लाख 96 हजार 13 रुपये कम मिले। यह रकम रितिक ने अपने और अपने पिता नरेश के अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की थी।
मामला उजागर होने पर आरोपित ने अपने अकाउंट से एक करोड़ 58 लाख रुपये फर्म के अकाउंट में वापस ट्रांसफर कर दिए। अभी भी आरोपित पर फर्म के 89 लाख 96 हजार 13 रुपये बकाया हैं। यह रकम लेकर आरोपित फरार है। एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपित्त की तलाश शुरू की है।