Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

आदमपुर में युवक पर हमला करने के मामले में पांच गिरफ्तार, नवरात्रि समारोह के दौरान किया था छूरी से हमला

Five arrested in Adampur for attacking youth, he was attacked with knife during Navratri celebrations

घर जा रहे युवक का रास्ता रोककर छुरी मारने के 5 आरोपी काबू, भेजा जेल

Adampur Hisar News : मंडी आदमपुर में नवरात्रा समारोह से घर जा रहे युवक का रास्ता रोककर मारपीट कर छुरी मारकर उस पर कातिलाना हमला करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने इस मामले में रूपेश उर्फ बकलू, उमेश उर्फ बब्बर, बिल्लु, अरूण व सुमित को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये 5 आरोपियों को सोमवार को हिसार अदालत में पेश किया, जहां अदालत के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक राजेश ने बताया कि पुलिस इस मामले में पहले की एक आरोपी नकुल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। ज्ञात रहे कि पुलिस को दिये ब्यान में जवाहर नगर निवासी राहुल उर्फ गजनी ने बताया कि वह एससी जाति से संबंध रखता है।

7 अक्टूबर को रात्री करीब साढ़े 10 बजे वह गोपीराम धर्मशाला के पास नवरात्रा समारोह देखने के लिए आया हुआ था। समारोह देखकर जब वह अपने घर वापिस जाने लगा तो पीछे से 3-4 मोटरसाइकिलो पर वाटर वर्क्स निवासी सुखा उर्फ विक्की, उसके साथी निन्जा बिश्नोई ने उसके आगे मोटरसाइकिल लगा दिया और जातिसूचक गाली देते हुए जान से खत्म करने की बात कहीं।

इसी दौरान सुखा उर्फ विक्की ने अपने हाथ में लिया हुआ कापा उसके सिर में मारा। कापा लगने से वह जमीन पर गिर गया और सुखा के साथी उमेश उर्फबब्बर, नकुल, अरूण, अमित, सुमित, बिल्लु बिहारी व भक्लु बिहारी ने उसे डंडों व गंडासे से चोटें मारी। उसने अपने बचाव में शोर मचाया तो वे अपने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भाग गए।

Exit mobile version