Five ice skaters from Hisar selected for Khelo India
19 से 25 जनवरी 2025 तक लेह में आयोजित हो रहे हैं विंटर गेम खेलो इंडिया
लेह में 19 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित हो रहे हैं विंटर गेम खेलो इंडिया के अन्तर्गत ओलम्पिक खेल आइस स्केटिंग की टीम में हिसार के पांच स्केटर्स का चयन किया गया है। इसी प्रकार के हरियाणा के मुख्य कोच की जिम्मेवारी हिसार के कोच पावेल को ही दी गई है।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश के महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान की अगुवाई में इस बार हरियाणा की टीम में रिकार्ड सर्वाधिक हिसार के पांच व जींद के चार आइस स्केटर्स हिस्सा रहे हैं। इसी प्रकार गुरुग्राम, सोनीपत, फतेहाबाद व रोहतक के तीन-तीन, पानीपत, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, अंबाला, पानीपत के दो-दो आइस स्केटर्स का चयन हुआ है। प्रदेश के महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार हरियाणा की टीम में हिसार के विकास कुमार, रोहित कुमार, राहुल शर्मा, रमन दीप सिंह व शुभम जोगी को शामिल किया गया है। इनमें जहां विकास कुमार व रोहित कुमार स्पीड़ स्केटिंग में लॉग ट्रेक पर दौड़ेंगे, वहीं राहुल शर्मा, रमन दीप सिंह व शुभम जोगी शॉर्ट ट्रैक टीम की कमान संभालेंगे। ये सभी आइस स्केटर्स व्यकितगत एवं टीम ईवेंट में हिस्सा लेंगे।
ये रहेंगे हरियाणा के ऑफिशियल : –
18 से 25 जनवरी 2025 तक लेह में आयोजित हो रहे हैं विंटर गेम के लिए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान, प्रदेश के महासचिव नरेश सेलपाड़, हिसार के कोच पावेल एवं जींद की कोच सोनिया सिंह को हरियाणा का ऑफिशियल बनाया गया है।इसी प्रकार हिमाचल टीम के कोच हरियाणा की तकनीकी रूप से मदद करेेंगे।
इन प्रदेशों के स्केटर्स लेंगे हिस्सा:-
हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान एवं महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार पांचवें खेलो इंडिया में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा के अलावा कुल 16 राज्यों के 356 से अधिक आइस स्केटर्स हिस्सा ले रहे हैं।
विंटर खेलों इंडिया में शामिल हैं ये खेल:-
विंटर खेल जम्मू कश्मीर खेल परिषद, खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं जम्मू और कश्मीर शीतकालीन खेल संघ की ओर से आयोजित इस खेल ईवेंट में स्पीड स्केटिंग, स्नो स्कीइंग, स्नो रग्बी, स्नो आइस स्टॉक, स्नो बेसबॉल, स्नो माउंटेनियरिंग, स्नो शू, आइस हॉकी आदि खेलों को शामिल किया गया है।
हिसार में तालाब में गिरी कार, तालाब में डूबने से चालक की मौत,
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर दो करोड़ की ठगी, हिसार पुलिस ने मध्य प्रदेश से किए तीन गिरफ्तार,
हिसार चोरी के अलग-अलग मामलों में चार गिरफ्तार, उकलाना सड़क हादसे में दो की मौत,
कई घायल, कोहरे में ट्रक कर पर पलटने से हआ हादसा,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.