Four members of a motorcycle thief gang arrested
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में हिसार भिवानी जिले के चार आरोपित गिरफ्तार
हिसार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे हिसार शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र से चुराई गई 12 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में हिसार जिले के गांव सहित भिवानी जिले के अलग-अलग गांव के चार चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस की इस टीम ने किया मोटरसाइकिल चोर गिरोह को काबू
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी की टीम जिसमें ASI शेर सिंह, मुख्य सिपाही जय प्रकाश और मुख्य सिपाही कपिल ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा 12 मोटरसाइकिल बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी :-
- नसीब वासी डाबड़ा
- हिमांशु उर्फ कालिया वासी बहल, भिवानी।
- अमन वासी बहल, भिवानी।
- पवन वासी खावा, तोशाम, भिवानी।
थाना प्रभारी ने बताया कि थाना अर्बन एस्टेट में डाबड़ा चौक स्थित दुकान संचालक सुरेंद्र सिंह ने मोटरसाइकिल 18 दिसंबर को मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह 18 दिसंबर को अपने किसी काम से डाबड़ा पुल के नीचे शांति अस्पताल में किसी काम से गया था और मोटरसाइकिल को अस्तपाल के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। कुछ आय बाद बाहर आया तो उसे वहां मोटरसाइकिल नहीं मिली। जिसे किसी अज्ञात ने चोरी किया है। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए मोटोसाइकिल चोरी के आरोपी डाबड़ा निवासी नसीब को गिरफ्तार किया गया।
आरोपित नसीब आदतन अपराधी, खिलाफ चोरी के 25 से अधिक अभियोग अंकित
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी नसीब आदतन अपराधी है। इस पर अलग अलग पुलिस थानों में वाहन चोरी के 25 से भी अधिक अभियोग अंकित है। आरोपी अपनी निजी जरूरतों की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल चोरी करता है और उन्हें आगे बेच देता है। आरोपी नसीब से उक्त आरोपी हिमांशु उर्फ कालिया, अमन और पवन ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल खरीदी थी। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा 12 मोटरसाइकिल बरामद की है। जिनमें से 6 मोटरसाइकिल डाबड़ा और 6 मोटरसाइकिल बहल से बरामद की है।
आरोपियों ने शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र से चुराई मोटरसाइकिल
अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी निरीक्षक दलबीर ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद की गई मोटरसाइकिल आरोपियों ने शहर के अलग अलग क्षेत्र से चोरी की है। आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल सुखदा अस्पताल, एक नवजीवन अस्पताल मॉडल टाउन हिसार, जिंदल अस्पताल, डाबड़ा पुल के नीचे, गुप्ता अस्पताल के पास से, डाबड़ा चौक बेकरी के पास से, मधुबन पार्क के सामने से, जिंदल पार्क के पास से, ऑटो मार्केट निगम पार्किंग से, मिराज सिनेमा के सामने से, सचिवालय कॉलोनी और आधार अस्पताल के पास से चोरी की थी। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.