Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Mudra Loan : मुद्रा लोन के नाम पर लगाया चूना, बैंक ऑफ इंडिया जींद को लगाया 10 लाख का चूना

08 HSR 01

Fraud in the name of Mudra loan, Bank of India Jind was cheated of Rs 10 lakh

 

Jind News : जींद शहर के गांधीनगर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा में 2 लोगों ने Fraud in the name of Mudra loan मिलीभगत करके बैंक को 10 लाख रुपए का चूना लगाने का काम किया है। शहर थाना पुलिस जींद ने आरोपितों के खिलाफ बैंक मैनेजर की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां गांधी नगर स्थित Bank of India Jind के शाखा प्रबंधक विशाल गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सत्यवान (फायर ब्रिगेड मार्कीट) और कुलदीप वासी नजदीक सोमनाथ मंदिर जींद ने मिलीभगत करके 9 लाख 90 हजार रुपए का सरकार द्वारा प्रायोजित लोन स्कीम का गलत तरीके से फायदा उठाकर पैसे हड़प लिए। बैंक के अनुसार 28 सितम्बर, 2023 को सत्यवान ने बैंक ऑफ इंडिया में सरकार द्वारा प्रायोजित लोन स्कीम एम.एस.एम.ई. मुद्रा लोन के लिए आवेदन दिया। इसमें उसने कुलदीप से मशीन और पेपर खरीदने‌ का आवेदन किया था। बैंक ने सत्यवान का आवेदन स्वीकार कर लिया। ( Latest News in JInd

सत्यवान ने कुलदीप से कोटेशन बनवाकर बैंक में कागजात जमा करवा दिए। इसके बाद बैंक द्वारा सत्यवान का 9 लाख 90 हजार रुपए का लोन पास किया।

बैंक ने कुलदीप के खाते में 12 और 17 अक्तूबर, 2023 को राशि डाल दी। उसके बाद बैंक द्वारा सत्यवान को मशीनरी खरीदने का बिल देने बारे कहा किन्तु वह आनाकानी करता रहा। बैंक ने 20 जनवरी, 2024 और 28 मार्च को पत्र जारी किए गए किन्तु उसके बाद भी सत्यवान द्वारा मशीनरी खरीद के बिल बैंक में जमा नहीं करवाए गए। ( Jind Fraud News in Hindi )

बैंक द्वारा बिल जमा करवाने या लोन की राशि का भुगतान करने बारे कहा गया तो उसने बैंक के खिलाफ थाने में ही शिकायत दी जिससे बैंक को दोनों की मिलीभगत की जानकारी सामने आई।

Exit mobile version