Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

बवानीखेड़ा में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

Fraud of lakhs in the name of getting job in Bawanikheda

हरियाणा न्यूज बवानीखेड़ा : नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। बवानी खेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भिवानी जिले के गांव दुर्जनपुर निवासी सूबे सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि भिवानी जिले के केहरपुरा निवासी जगबीर व अमित का उनके गांव में आना जाता था। इनके द्वारा उसके दो बेटों को फौज में भर्ती करवाने की बातों में आ गया और वर्ष 2018 में चार लाख नकद दिए। उसके बाद उनके बेटों को सीलीगुडी ले गए और वहां 1 लाख खर्च करवा दिए। लेकिन काम न बनने पर बताया कि अगली भर्ती में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। दोनों पिता पुत्र ऐसे ही समय निकालते रहे। वर्ष 2020 में दोषी शिकायतकर्ता के घर आए और दोनों बेटों के लिए 12 लाख रुपये की मांग की और बताया कि जल्द उसके दोनों पुत्रों को नौकरी लगवा देंगे जिन्हें नकद राशि दे दी। अगस्त, सितंबर 2021 में आरोपित दो बार श्रीनगर हवाई जहां से वहां गए और काफी दिनों तक उसके बेटों को घुमाने के बाद आर्मी आफिस के सामने छोड़कर भाग आए। इनके द्वारा जो फर्जी दस्तावेज आर्मी की भर्ती के दे रखे थे वे अधिकारियों को दिखाया तो उन्होंने फर्जी बताया।

आरोपियों से रुपये मांगने पर इनके द्वारा फिर जबलपुर भर्ती के फर्जी कागजात तैयार किए और 2022 में बरेली लेकर गए जबकि वहां कोई भर्ती नहीं मिली। इनके द्वारा दिए गए फर्जी ज्वाइनिंग लैटर व दस्तावेज सभी फर्जी निकले। 16 लाख रुपये हड़प लिए और अब रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version