Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

HAU Hisar jobs दिलाने के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

FB IMG 1673577495284 2

Fraud of Rs 20 lakhs in the name of providing in HAU Hisar Jobs


HAU Hisar jobs दिलाने के नाम पर की गई 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित को अदालत में पेश कर उसे पुलिस रिमांड पर लिया है वहीं पुलिस इस मामले के दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार का जेल भेज चुकी है।


मामले में जांचकर्ता ASI विक्रम ने बताया कि HAU Hisar Jobs धोखाधड़ी मामले में आरोपित अजय मामले में नामजद आरोपी है। उपरोक्त मामले में पहले दो आरोपियों नसीब और विजय सुरा को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी अजय पर पहले भी HAU Hisar Jobs दिलाने के नाम पर थाना सिविल लाइन और HTM थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था।  पुलिस ने मुख्य आरोपित बुगाना निवासी अजय को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ करने के बाद अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

गौरतलब है कि हिसार पुलिस ने 11 जुलाई 2024 को गांव बुगाना निवासी अजय सहित 4 नामजद आरोपियों पर HAU में नौकरी के नाम पर 20 लाख रुपए ठगने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह जून 2021 में बुगाना निवासी अजय और नसीब से एक फ्लेक्स की दुकान पर मिला था।

 

जहां आरोपित नसीब और अजय ने कहा कि उनकी बहुत जान पहचान है वे उन्हें सरकारी नौकरी पर लगवा देंगे। जुलाई माह में आरोपियों ने उसे एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया और कहा कि यह HAU के वीसी का रिश्तेदार है और 15- 15 लाख रुपए में दोनों को HAU में नौकरी लगवा देगा। उन्होंने नौकरी लगवाने के लिए एडवांस के रूप में 20 लाख रुपए ले लिए थे। साथ ही व्हाट्सएप पर दोनों के कागजात भी ले लिए।

उन्होंने कुछ दिनों बाद शिकायतकर्ता के भाइयों को ज्वाइनिंग लेटर दिए और विभाग द्वारा वेरिफिकेशन का नाम ले 10/11 महीने निकाल दिए। शिकायतकर्ता द्वारा HAU के प्रशासनिक कार्यालय से सम्पर्क करने पर उन्हें पता चला कि सभी ज्वाइनिंग लेटर झूठे है। जिस पर इन्हें ठगी का अहसास हुआ।

Exit mobile version