Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

पत्नी और ससुराल वालों से तंग युवक ने निगला जहर, वीडियो वायरल, पत्नी सहित 9 के खिलाफ मामला दर्ज

Frustrated with his wife and in-laws, a young man swallowed poison, video went viral, case registered against 9 including his wife – Rohtak News in Hindi

युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर जीवनलीला की समाप्त, पनि व ससुराल पक्ष पर लगाया तंग करने का आरोप, मरने से पहले का वीडियो भी आया सामने

Haryana News Today : रोहतक में पत्नि व ससुराल पक्ष पर तंग करने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर जीवन लीला समाप्त कर ली है। मरने से पहले का युवक ने एक वीडियो भी बनाई है, जो अब वीडियो वायरल हो रही है।

वीडियो के मुताबिक मृतक ने अपनी पत्नि व पत्नि के परिजनों पर जमीन नाम करवाने का दबाव बना कर तंग करने का आरोप लगाया है। उसने यह भी कहा कि मेरे मरने के बाद मेरी सारी संपत्ति मेरी बहन को दी जाए, पत्नि को कुछ भी न दिया जाए। इस तरह के आरोप वीडियो में सामने आए है।

बता दें कि मौत से पहले का वीडियो बताया जा रहा है, जिसमें सामने आया है कि पत्नी व ससुराल वालें प्लाट नाम करने का दबाव बना रहे थे। जिस कारण युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक नेहरू कॉलोनी निवासी सोनू ने सिटी थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वे 2 भाई और एक बहन है। वे दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं। के साथ हुई थी। उसकी पत्नी मायके वालों के कहने पर संदीप पर नेहरू कॉलोनी वाला प्लाट अपने नाम करवाने का दबाव बना रहे थे।

वहीं झगड़ा करके अपने मायके कई- कई दिन रहने लगी। उसने बताया कि संदीप अपनी पत्नी को मायके वालों को समझाने पर घर ले आया। परिवार वाले भारती के नाम पर प्लाट करवाने की जिद पर अड़े थे। संदीप की पत्नी को करीब अढ़ाई महीने पहले उसके छोटे भाई संदीप की शादी करीब डेढ़ साल पहले झज्जर के गांव दुजाना निवासी युवती से एक लड़का पैदा हुआ था।

फिर एक महीने बाद वह अपने माता-पिता से मिलने दुजाना चली गई। जिसको लाने के लिए संदीप दो-तीन बार दुजाना गया, लेकिन परिवार वाले भारती के नाम प्लाट करवाने की शर्त रखे हुए थे। जिस कारण उसे अपनी पत्नी व लड़के से मिलने नहीं दिया। जिससे संदीप डिप्रेशन में रहने लगा।

पत्नि समेत 9 खिलाफ केस दर्ज

सोनू ने बताया कि उसके भाई संदीप ने अपने ससुराल वालों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

जहां पर संदीप ने बताया कि उसकी पत्नी व पत्नी के माता-पिता सहित पत्नी के भाई, मामा, मामी व अन्यों ने मिलकर उसका घर बर्बाद कर दिया। परेशान होकर संदीप ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके कारण संदीप की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर मृतक की पत्नी सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version