Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Bhuna News: गाड़ी रोककर चाचा भतीजे पर हमला, तीन गिरफ्तार

FB IMG 1762772879512

Gadi rokkar Chacha bhatije per Hamla Bhuna News

Bhuna News : फतेहाबाद जिले के भूना में गाड़ी रुकवा कर चाचा भतीजे पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया। भूना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

फतेहाबाद के डुल्ट निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र अमर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 30 अप्रैल को वह और उसका चाचा गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे कि तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी को रोकते ही उन पर हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में वह और उसका चाचा घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। भूना थाना पुलिस ने अंग्रेज सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस ने अंग्रेज की शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछ साथ में सामने आया कि उनके साथ अंग्रेज और उसके चाचा के साथ मारपीट करने में उनके तीन साथी और भी सहयोगी रहे हैं। पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी और आखिरकार वह तीनों भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके उनसे पूछता शुरू कर दी है। पुलिस मामले में जांच करने में लगी हुई है कि इस मामले में इन आरोपितों का ही हाथ था या कोई और भी शामिल था।

भूना थाना पुलिस द्वारा मारपीट के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान हिसार जिले के गांव चमार खेड़ा निवासी अजय उर्फ धोला पुत्र रण सिंह, भूना निवासी दीपक उर्फ बिल्ली पुत्र नरेश व भूना का ही रहने वाला अमन उर्फ रवि पुत्र कश्मीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को अदालत में पेश किया जाएगा।

 

किसानों ने प्रदर्शन कर दी सरकार को चेतावनी, हरियाणा सरकार और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप,

Exit mobile version