Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

सबसे धनवान पंचायत करवाती है गांव में टेंडर से विकास कार्य, सालाना करोड़ों रुपए की आमदन | Karnal News

Screenshot 2025 0624 090512

कृषि भूमि से करोड़पति बनी karnal जिले की गढ़ी जाटान पंचायत

Karnal धनवान पंचायत करवाती है गांव में टेंडर से विकास कार्य

Karnal News : हरियाणा करनाल जिले में कई ग्राम पंचायतें ऐसी जिनकी आमदनी करोड़ों में है। ऐसी पंचायतों में विकास कार्य उसी आमदनी से करवाए जाते हैं। इंद्री खंड में ग्राम पंचायत गढ़ी जाटान है, इसकी वार्षिक आमदनी दो करोड़ रुपये से ज्यादा है। इससे गांवों में गलियों, नालियों का निर्माण, सार्वजनिक भवन बनवाने, चौपाल निर्माण एवं मरम्मत कार्य, खेतों में ट्यूबवेल एवं मोटर आदि दुरुस्त करवाना, नालों का निर्माण व सफाई करवाना, रास्तों को पक्का करना और अन्य तरह के निर्माण करवाने के अलावा अनेक विकास के काम करवाए जाते हैं।

 

Garhi Jatan Panchayat of Karnal district became millionaire from agricultural land

screenshot 2025 0624 0905298714669387981364887

गढ़ी जाटान ग्राम पंचायत के अधीन अंधगढ़ गांव भी आता है और इस गांव में कुछ दूर पर एक कालोनी भी बसी हुई है। ग्राम पंचायत की चार सौ एकड़ से ज्यादा कृषि योग्य भूमि ठेके पर दी जाती है। हालांकि ग्राम पंचायत के पास इससे ज्यादा जमीन है लेकिन काफी जमीन में जंगल है।

 

400 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि

सरपंच रविंद्र दत्त ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में 400 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि ठेके पर दी जाती है। जिससे दो करोड़ से ज्यादा की वार्षिक आमदनी हो जाती है। इसी से ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास के अनेक काम करवाए जाते हैं। खेतों के ट्यूबवेल रिपेयरिंग एवं मोटर आदि दुरुस्त करवाना, गांव में गलियों व नालियों का निर्माण करवाना, सार्वजनिक भवन, चौपालें बनवाने समेत अनेक काम ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जाते हैं। इन दिनों शमशान घाट की तरफ के रास्ते का निर्माण करवाया जा रहा है। अब भगवान परशुराम जी के नाम से भवन बनवाया जा रहा है। ग्राम पंचायत में बड़े कार्य टेंडर जारी कर करवाती हैं।

35 सौ के करीब है गांव की आबादी

ग्राम पंचायत गढ़ी जाटान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में धुमसी जागीर, पंजोखरा आदि गांवों के बच्चे भी पढ़ने आते हैं। यहां सहकारी बैंक, सहकारी समिति, डाकखाना शाखा, उप-स्वास्थ्य केंद्र, दो आंगनबाड़ी केंद्र, कई चौपालें, सार्वजनिक भवन आदि स्थित हैं। गढ़ी जाटान में लगभग 1800 वोटर हैं और आबादी करीब 3500 है। गांव में पंचायत द्वारा बनवाया गया पैलेस आकर्षण का केंद्र है।

प्रस्तुतिः इंद्री (करनाल) से नरेंद्र धुमसी

 

Exit mobile version