Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

गौपुत्र सेना ने हिसार में दर्ज करवाया मुकदमा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज

Gauputra Sena filed case in Hisar, case registered on the basis of viral video on social media

हरियाणा न्यूज हिसार : सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ढंढूर के बीड़ से हाईवें की तरफ जाने वाले इंटर लॉक सडक़ पर गाय खड़ी व बछड़ी बैठी है। सुबह 2 करीब पिकअप में सामान लोडिंग था। ड्राइवर ने नीचे उतरने की बजाय 5 महीने की बछिया के ऊपर मारने के इरादे से चढ़ा गाड़ी दी।
इस घटना में दोनों टायरों से चारो पैर और गर्दन को कुचलकर चला गया। वहीं पर एक मकान के पीछे कैमरे लगे हुए थे जिनमें एक घटना कैद हो गई जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुई। गौपुत्र सेना अग्रोहा टीम के सदस्यों ने मामला संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर लोगों से जानकारी ली फिर पता चला कि घायल अवस्था में बछिया को उपचार हेतु उम्मा मनोहर गौ सेवा सदन तलवंडी राणा ले जाया गया जहां यहां पर हम पहुंचे बछिया का हाल-चाल जाना डॉक्टर ने बताया कि इसके चारों पैर टूट गए हैं अब जीवन भर यह खड़ा नहीं हो पाएगी।
शिकायतकर्ता गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी ने बताया कि हम इसके बाद सदर थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को लिखित में शिकायती दी है ड्राइवर राजेश और गाड़ी के खिलाफ और पशु क्रूरता तथा हरियाणा गो संरक्षण एवं संवर्धन एक्ट 2015 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो। इस दौरान विकास योगी, गौरव,गोलू और मोहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

Exit mobile version