Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

गौतम सरदाना ने कहा दस-दस वर्ष तक मंत्री रहने वाले नेताओं से सवाल पूछे जनता, सावित्री जिंदल और डॉ कमल गुप्ता पर साधा निशाना

Gautam Sardana said that people should ask questions to leaders who have been ministers for ten years each, targeted Savitri Jindal and Dr. Kamal Gupta

बोले: कोरोना काल में जनता को असहाय छोड़ने वाले भविष्य में जनता का क्या साथ निभाएंगे?

Haryana News Today : हिसार विधानसभा सीट से आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि हिसार की जनता अब पी.ए. राज के कल्चर से तंग आ चुकी है, इसलिए अब वह उनके हर सुख में काम आने वाले और हमेशा उनके बीच में रहने वाले अपने बेटे जनसेवक गौतम सरदाना को वोट रुपी आर्शीवाद देने की अपील की। गौतम सरदाना रविवार को मधुबन पार्क, हकृवि कैम्पस, पड़ाव चौक बाजार, भगत सिंह चौक, जहाज पुल चौक, अनाज मंडी, सेक्टर-16-17, जहाज पुल चौक के नजदीक कॉलोनी, शांति नगर पार्क नजदीक हनुमान मंदिर, भारत नगर, सेक्टर-13, मॉडल टाउन मार्केट, कृष्णा नगर, राणा चौक नजदीक आनंद कुटिया, डोगरान मोहल्ला में जनसंपर्क अभियान के तहत वोटों की अपील कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि शहर के विकास एवं समाज सेवा के नाम पर हिसार के वोट लेकर विधायक एवं मंत्री बनने वाले नेताओं ने पिछले बीस वर्षों तक शहर को पी.ए. कल्चर के भरोसे छोड़े रखा। इन नेताओं ने शहर का विकास नहीं बल्कि विनाश किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की जनता यह जान चुकी है कि जो लोग दस-दस वर्षों में शहर की स्थिति नहीं सुधार पाएं वो आगे चलकर शहर का क्या भला करेंगे।

उन्होंने कहा कि शहर की जनता इस बार ऐसे व्यक्ति को अपना विधायक बनाना चाहती है, जो उनके बीच रहे। जिनसे जब चाहे वो मिल सकें। विधायक ऐसा हो जिनके मिलने के लिए उन्हें किसी बिचौलिएं की जरुर ना पड़े। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव जीतने के बाद दिल्ली एवं गुरुग्राम ठिकाना बनाने वालों की बजाय, हिसार शहर में रहकर उनकी सेवा करने वाले को मौका दे।

22 gautam sardana pic 15473634793712512077

आजाद उम्मीदवार एवं निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना ने कहा है कि इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे दो-दो पूर्व मंत्रियों से जवाब मांगने का यह सही समय आ गया है। वो भी शहरी निकाय मंत्री। जिनके कंधों पर पूरे प्रदेश के विकास की जिम्मेवारी थी, जनता उनसे पूछ रही है कि आखिरकार उनके राज में हिसार विकास के मामले में इतना क्यों पिछड़ गया। इन दोनों मंत्रियों से जनता को यह सवाल जरूर करना चाहिए कि आखिर क्यों मामूली सी बरसात होते ही शहर जलमग्न हो जाता है। शहर की सीवरेज व्यवस्था का दिवाला क्यो निकला हुआ है। शहर की जनता अपनी प्रॉपर्टी आईडी का रिकॉर्ड दुरुस्त करवाने के नाम पर शहर की जनता को दो-तीन वर्षों तक लाइन में क्यों खड़ा रहना पड़ा।

उन्होंने कहा कि समाज सेवा की बात करने वाले नेता कोरोना काल में हिसार वासियों को भगवान भरोसे छोड़ कर गायब हो गए थे। ऐसे में जनता को उनसे सवाल करना चाहिए कि भविष्य में इस बात की क्या गारंटी है कि वो किसी संकट के समय में हिसार की जनता का साथ देंगे।

पड़ाव बाजार संघ ने गौतम सरदाना को दिया खुला समर्थन

इस दौरान पड़ाव बाजार संघ ने आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना को तन, मन एवं धन से सहयोग देने का ऐलान किया है। इस दौरान प्रधान नरेश बंसल, उप-प्रधान जयसिंह वर्मा, राजकुमार गुप्ता, संदीप गुज्जर, रोशन लाल गर्ग, विजय गर्ग, सुरेश बंसल, सतीश मिर्जापुर वाले, राधेश्याम गोयल, सुरेश गोयल, सी.आर. बंसल, इन्द्र सैन बंसल, संजय घी वाले, रामविलास बंसल, नरेश बंसल, विजय सूरी, दिनेश शर्मा, राधेश्याम व विजय अजीतपूरिया, राजेश सोनी, बबलू भाई, पवन जैन, बागड़िया मंदिर समिति के अध्यक्ष हनुमान कंसल, राजकुमार सैन बशेसर सैन,

मोनिका सरदाना ने मतदान के लिए किया प्रेरित:-

निर्दलीय प्रत्याशी गौतम सरदाना की धर्मपत्नी मोनिका सरदाना ने अपनी महिला मंडली के साथ अलग चार टीमों में बटकर कई कॉलोनियों का दौरा करते हुए कहा कि शहरवासियों ने जो मान-सम्मान व स्नेह व उन्हें व उनके परिवार को दिया है वो उसे कभी नहीं भुला पाएंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 5 तारीख को घर के सभी कामकाज छोड़कर मतदान करना है। उन्होंने गौतम सरदाना के चुनाव चिन्ह हॉकी बॉल के सामने वाला बटन दबाने की अपील की। उन्होंने कहा कि महिला सम्मान एवं शहर के मान, सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए गौतम सरदाना की जीत जरूरी है।

Exit mobile version