Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

घर में ज्योत जलाते हो तो हो जाएं सावधान, यह गलती करते ही हो सकता है बड़ा नुकसान

ghar mein jyot jalaate ho to ho jaen saavadhaan,

हिसार में मकान में आग लगने से सामान स्वाह, माता लक्ष्मी की जुलाई की ज्योत

Haryana News Today : घर में पूजा पाठ के समय अक्सर ज्योत जलाई जाती है और त्योहार के अवसर पर तो हर घर में पूजा पाठ के लिए ज्योत जलाकर पूजा पाठ की जाती है। लेकिन पूजा पाठ के दौरान चलाई गई ज्योत से भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है इसलिए सावधानी के साथ अपने घर में मंदिर में ज्योत जलाएं। हिसार में एक महिला दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा पाठ कर रही थी और ज्योत जलाकर ड्यूटी पर चली गई कि पीछे से घर में आग लग गई और घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर स्वाह हो गया।

screenshot 2024 1101 1552136061525138931969853
मॉडल टाउन एक्सटेंशन हिसार में मकान में आग लगने के कारण जला हुआ सामान।

हिसार के सेक्टर 9 11 के पास मॉडल टाउन एक्सटेंशन में रहने वाली उषा अपने घर में दीपावली के त्योहार पर माता लक्ष्मी की पूजा पाठ कर रही थी। पूजा पाठ करने के लिए उसने घर में घी की ज्योत जलाई हुई थी।‌ बता जा रहा है कि उषा ज्योत जलाकर हिसार के डाबरा चौक के पास एक निजी अस्पताल में ड्यूटी पर चली गई तो पीछे से अज्ञात परिस्थितियों में मकान में आग लग गई। आगे इतनी भड़क गई कि आग की लपटें कमरे से बाहर आने लगी तो आसपास के लोगों ने मकान मालकिन उषा को फोन पर सूचना दी।

screenshot 2024 1101 1550128678362131185738645
हिसार के मॉडल टाउन एक्सटेंशन में आग लगने से जला हुआ सामान।

अपने घर में आग लगने की सूचना मिलते ही उषा ने तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया क्योंकि मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में आग लगी हुई थी और तब तक मकान की दीवारें भी गर्म हो चुकी थी। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मकान के उस कमरे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

screenshot 2024 1101 1550498079200402872303352
हिसार के मॉडल टाउन एक्सटेंशन में मकान में आग लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और लगी लोगों की भारी भीड़।

निजी अस्पताल में नौकरी करने वाली उषा ने बताया कि आग लगने के कारण कमरे में रखा डबल बेड, फर्नीचर, अलमारी, कपड़े सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। उसने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे माता लक्ष्मी की पूजा पाठ कर ज्योत जलाकर अस्पताल में ड्यूटी पर गई थी लेकिन आज कैसे लगी इसका कोई पता नहीं है परंतु आग लगने के कारण उसे भारी नुकसान हो गया है।

Exit mobile version