girl hanged herself, case was filed against her live-in relationship partner and his wifes
Hisar News : हिसार में एक युवती ने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक लड़की अपने परिवार वालों के खिलाफ होकर एक शादीशुदा युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। पुलिस ने मृतक युवती के पिता की शिकायत पर उसके लव पार्टनर और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिसार एमटीएम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हिसार शहर के नजदीक के गांव का रहने वाला है। वो गाड़ी चलाने का कार्य करता है जिससे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। उसके पांच बच्चे हैं जिनमें से चार लड़कियां हो एक लड़का है। पिछले तीन-चार महीना से उसकी 20 वर्षीय बेटी उनकी सहमति के बिना हिसार के भगत सिंह नगर निवासी रोबिन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हाउसिंग बोर्ड के कमरे में रहती थी। रोबिन शादीशुदा है और वह उसकी बेटी के साथ-साथ अपनी पत्नी को भी धोखा दे रहा था। कुछ समय साथ रहने के बाद रोबिन और उसकी पत्नी उसकी बेटी के साथ मारपीट करने लगे और अक्सर टांग रखते थे।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी ने रोबिन के किराया के मकान में चुन्नी से फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो उसकी बेटी फंदे पर झूल रही थी। उसने अपने स्तर पर पता किया तो पता चला कि रॉबिन और उसकी पत्नी सीमा उसकी बेटी को इतना दान करते थे कि उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया जिसके कारण उसकी बेटी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक युवती के पिता के शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रोबिन और उसकी पत्नी सीमा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.