Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Gohana Accident News : बुटाना रोड़ पर सड़क हादसे में बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की मौत

Screenshot 2024 0916 090235

Gohana Accident in Baroda Butana Road

Gohana Accident News : गोहाना क्षेत्र के गांव बरोदा के एक सिक्योरिटी गार्ड की रात को सड़क हादसे में मौत हो गई। वह दिल्ली के एक बैंक में कार्यरत था। उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने इतने जोर से टक्कर मारी कि उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया तथा उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Gohana Accident में मृतक विक्की पुत्र कुलदीप (29) गांव बरोदा का रहने वाला था। वह दिल्ली स्थित एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में जॉब करता था। वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। वह शाम के समय बाइक पर बुटाना गांव में अपने दोस्तों से मिलने के लिए जा रहा था।

उसकी बाइक को रास्ते में किसी अनजान वाहन ने टक्कर मार दी। परिजनों को इस हादसे की सूचना रात के 11 बजे तब मिली जब खेतों में गए किसानों ने विक्की को सड़क पर गिरे हुए देखा। परिजन मौके पर पहुंचे तो विक्की की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने फोन पर पुलिस को सूचित किया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

Exit mobile version