Gohana Ishapur Kheri Murder : पड़ोस में रहने वाले लोगों ने किया चाकू से हमला
Gohana News Today : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के गांव ईशापुर खेड़ी में एक युवक की चाकू मार कर हत्या ( murder ) करने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि गली में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद की रंजिश में हत्या की गई है। इसकी सूचना मिलते ही बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस नंबर तक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत जिले के Gohana क्षेत्र के गांव ईशापुर खेड़ी निवासी पवन ने बताया कि वह और उसका बड़ा भाई पंकज एक साथ रहते हैं। उसका बड़ा भाई पंकज ट्रक ड्राइवर का कार्य करता है और अब घर पर ही था कि किसी कार्य से वह बाहर गया हुआ था। रात को करीब 11 बजे वह घर लौटा तो गली में बाइक खड़ी करने को लेकर उसका विकास, प्रदीप और राज सिंह के साथ झगड़ा हो गया। उन तीनों के साथ हुई कहासुनी के बाद उसका भाई भूलाकर घर आ गया। लेकिन विकास उर्फ बिट्टू, प्रदीप व राजसिंह तीनों ही अपने अंदर रंजिश रखे हुए थे।
Gohana Civil Hospital में पवन ने आरोप लगाते हुए बताया कि विवाद के शांत होने पर उसका भाई पंकज गली में खड़ी अपनी बाइक को घर के अंदर लाने के लिए जैसे ही गले में निकला तो बाहर विकास और बेटू प्रदीप और राज सिंह घात लगाए हुए बैठे थे। पवन ने बताया कि प्रदीप और राज सिंह ने उसके भाई पंकज को पकड़ लिया और विकास ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने के बाद जब उसके भाई ने शोर मचाया तो वह अपने परिजनों के साथ बाहर निकला। उनको आता देख प्रदीप राज सिंह और विकास उर्फ बिट्टू मौके से भाग गए।
चाकू लगने से उसके भाई के शरीर से खून बह रहा था और गंभीर रूप से घायल हो चुका था। गंभीर रूप से घायल पंकज को वह तुरंत ही अपने परिजनों के साथ उपचार के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
ईशापुर खेड़ी में हत्या की सूचना मिलते ही बरोदा थाना पुलिस Gohana अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। पुलिस और फोरेंसिक की टीम गांव में पहुंचे जहां पर पंकज और तीनों आरोपितों के बीच झगड़ा हुआ था और पंकज का चाकू मारकर murder किया गया था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां पर पड़े पंकज के खून के धब्बों के निशान के सबूत व अन्य साक्ष्य एकत्रित किए।

पुलिस ने मृतक के भाई पवन की शिकायत के आधार पर गांव ईसापुर खेड़ी निवासी प्रदीप पुत्र राज सिंह, राज सिंह और विकास उर्फ बिट्टू के खिलाफ Murder Case दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस ने मृतक के शव का खानपुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।