Haryanvi Gayak Mitta Baroda per hamla
Gohana News : गोहाना में हरियाणवी गायक अमित उर्फ मीता बरोदा ( Haryanvi Gayak Mitta Baroda ) पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपित सहित 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले के बाकी आरोपी को पुलिस पहले ही पड़कर जेल भेज चुकी है।
Haryanvi Gayak Mitta Baroda के निर्माणाधीन फार्म हाउस में घुसकर किया था हमला
Haryanvi Gayak Mitta Baroda पैतृक गांव में बरोदा अपनी पुश्तैनी जमीन पर फार्म हाऊस बना रहा है। वह 24 जुलाई की रात को करीब 10 बजे अपने निर्माणाधीन फार्म हाऊस पर परिवार के सदस्य जयसिंह, धर्मवीर, जगदीश के साथ बैठा हुआ था। उसी समय गांव का ही मनजीत बरोदा वहां आया और उनके साथ विधानसभा चुनाव की रंजिश रखते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।
Haryanvi Gayak Mitta Baroda व उसके साथियों ने मनजीत को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। मनजीत ने पहले पिस्तौल से 2 हवाई फायर किए। इसके बाद तीसरा फायर अटक गया, जिससे अमित बाल-बाल बच गया। इसके बाद मनजीत गाड़ी में बैठकर फरार हो गया।

आरोपित मंजीत बरोदा ने विधानसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में रागिनी गाने के दौरान हुई कहासुनी को लेकर Haryanvi Gayak Mitta Baroda से रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया था। इस पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। इस मामले पुलिस ने मुख्य आरोपी मनजीत बरोदा और उसके सहयोगी पवन बुटाना गांव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में पुलिस गाड़ी के चालक संदीप, रेकी करने वाले अजय व मुख्य आरोपित को अवैध हथियार मुहैया कराने वाले विजय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
अब पुलिस ने मुख्य आरोपित मनजीत के अलावा उसके सहयोगी पवन को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से रिमांड अवधि में पूछताछ की जा रही है, ताकि मामले में अन्य जानकारी भी जुटाई जा सके।