Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Government School का परीक्षा परिणाम रहा शानदार, सरकारी स्कूल के छात्र ने हासिल किए 94.2/% अंक

School 1

Government School Dhani Khan Bahadur Result was excellent

विजेताओं को सरपंच विजय कुमार ने किया सम्मानित, दिया नाम रोशन करने का आशीर्वाद

 

हिसार। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी खान बहादुर का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अत्यंत शानदार और शत-प्रतिशत रहा है। कक्षा 12वीं में छात्रा विजेता ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


कला संकाय में विजेता 94.2 (प्रथम), प्रदीप 88.9 (द्वितीय), रुकसाना 88 प्रतिशत के साथ (तृतीय) स्थान पर रही। वाणिज्य संकाय में हेमलता 92 प्रतिशत अंक पाकर (प्रथम), पूनम 89.8 प्रतिशत (द्वितीय) व प्रियंका 78 प्रतिशत से ( तृतीय) स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय में करीना और प्रीति 86.8 प्रतिशत अंकों के साथ (प्रथम), किरण 84.4 प्रतिशत (द्वितीय) व मीनाक्षी 81.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही।

इन उपलब्धियां की श्रेणी में प्रत्येक विषय के सर्वोत्तम स्कोर पर प्रकाश डाला जाए तो सोशियोलॉजी में 100, इकोनॉमिक्स 99, अकाउंटेंसी 98, संस्कृत 98, फिजिकल एजुकेशन 97, बायोलॉजी 96, पॉलिटिकल साइंस 96, जियोग्राफी 94, केमिस्ट्री 94, हिंदी 93, इंग्लिश 92, मैथ्स 88 व फिजिक्स में 85 अंक रहे। विद्यालय में 90 प्रतिशत से ऊपर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या दो, 80 प्रतिशत से ऊपर 16, 70 प्रतिशत से ऊपर 20 व 60 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 21 रही। कुल बोर्ड मेरिट 18 व प्रथम श्रेणी प्राप्त विद्यार्थियों की संख्या 41 है।


विद्यार्थियों की इस उपलब्धियों को विद्यालय प्रांगण में एक उत्सव के रूप में मनाया गया। इसमें सरपंच विजय कुमार, ग्राम पंचायत और एमसी के सदस्य भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों व उनके माता-पिता का भव्य स्वागत किया गया व उन्हें पुरस्कृत किया गया।

 

कड़ी मेहनत करके भविष्य में भी उम्मीद पर खरा उतरें विद्यार्थी : डॉ. संगीता सैनी
प्राचार्य डॉ. संगीता सैनी ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि का श्रेय उच्च शिक्षित, कर्तव्यनिष्ठ, दृढ़ संकल्पित स्टाफ व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व लग्न तथा अभिभावकों, ग्राम पंचायत व  स्कूल प्रबंधन कमेटी के सहयोग को बताया। प्राचार्या ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे आगे भी इसी तरह मेहनत करने व उच्च लक्ष्य प्राप्त करने की आशा रखते हुए पढ़ाई करें। प्राचार्या ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को आगे इसी तरीके से मेहनत करते हुए अच्छे अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय भविष्य में भी इस तरह की उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करता रहेगा व श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देता रहेगा।


विशेष परीक्षा परिणाम को देखते हुए पुरस्कार वितरण समारोह में सरपंच विजय कुमार ने अपनी तरफ से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 200 रुपये प्रति विद्यार्थी, बोर्ड मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 100 रुपये प्रति विद्यार्थी इनाम स्वरूप दिए और और आगे भी इसी तरह गांव का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।

Exit mobile version