Gurugram News : girl was boarding a moving train, and she fell down and both her legs were cut off
गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवती पैर फिसलने से प्लेटफार्म से नीचे गिर गई। ट्रेन के पहिए के नीचे आने से उसके दोनों पैर घुटनों से कट गए। फिलहाल, युवती की हालत गंभीर है और उसका इलाज आर्टिमिस अस्पताल में चल रहा है।
आरपीएफ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवल किशोर ने बताया कि युवती की पहचान 30 वर्षीय मनीषा के रूप में की गई है। घटना के दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवती को सिविल अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें आर्टिमिस अस्पताल ले जाया गया। मनीषा राजस्थान के जोधपुर के सारा नगर की रहने वाली हैं। वह गुरुग्राम में रहकर निजी कंपनी में काम करती हैं। मनीषा के मंगेतर जोधपुर निवासी लोकेश ने बताया कि वह भी गुरुग्राम में निजी कंपनी में काम करते हैं।
रात मनीषा साढ़े दस बजे मंडोर एक्सप्रेस से जोधपुर जाने वाली थीं। उनके पास एसी पई का कन्फर्म टिकट था। लोकेश मनीषा को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आए थे। जब वह स्टेशन पहुंचे ती ट्रेन चल चुकी थी। हालांकि, स्पीड धीमी होने के कारण मनीषा ने दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वह फिसलकर गिर गई। वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच की दूरी वाली जगह से नीचे चली गईं। इससे उनके दोनों पैर ट्रेन के पहियों के नीचे आ गए। गाड़ी निकलने के बाद लहूलुह्यन स्थिति में उन्हें फौरन अस्पताल भेजा गया।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.