Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Gurugram News : पुलिस नाके पर सिपाही को पिकअप ने मारी टक्कर, काबू

FB IMG 1680705457529

Gurugram News: Pickup hits constable at police check post

Gurugram News : गुरुग्राम जिले के विलासपुर चौक के पास पुराने टोल टैक्स पर वाहनों की जांच के देरान एक पिकअप चालक ने चेकिंग कर रहे सिपाही को टक्कर मार दी और वहां से भाग निकला। पुलिस ने उसका पोता किया और धारूहेड़ा में उसे पकड़ लिया। आरोपित पालक और कालीनर को गिरफ्तार किया है।

विलासपुर चौक पर तैनात एएसआइ ओमवीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि यह शनिवार रात दिल्ली-जयपुर रोड पर अपने साथी सिपाहियों के साथ वाहन चालकों की जांच कर रहे थे। लगभग राह पौने 11 बजे, एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी उनके पास आई। जब सिपाही जयप्रकाश ने पिकअप चालक को रुकने का इशारा किया, तो मालक ने गाड़ी की गति बढ़ा दे। सिपाही जयप्रकाश ने सड़क पर आकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने उन्हें टक्कर मारकर भाग निकला।

 

पुलिस टीम ने पिकअप का पोछा करते हुए लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय को और भारुडेड़ा में उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राजस्थान के कोटपूतली के भैरुराम स्वामी और जयपुर के ओमदत कुमार के रूप में हुई है। उनके खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने और अन्ना धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घायल सिरपाही को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

Exit mobile version