Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Tohana News : केएम सरस्वती स्कूल के पास हमला कर स्कूटी छीनी, आरोपी गिरफ्तार

Hamla kar Scooty loot Tohana News

 

Tohana News : टोहाना शहर के केएम सरस्वती स्कूल के पास युवक से मारपीट कर स्कूटी लूटने के मामला सामने आया है। थाना शहर टोहाना पुलिस ने मारपीट व लूटपाट के एक मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 



थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि यह मामला शिकायतकर्ता सुरेंद्र पुत्र बलवान, निवासी रत्ताखेड़ा, तहसील टोहाना द्वारा दर्ज करवाई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 12 सितम्बर 2025 को वह अपने गांव से बैटरी स्कूटी पर टोहाना सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान केएम सरस्वती स्कूल के पास आरोपी मोनू अपने दो साथियों के साथ रॉड और डंडे लेकर पहुंचा। पुराने झगड़े की रंजिश के चलते मोनू ने शिकायतकर्ता के पैरों पर वार किया और अन्य दो युवकों ने कमर पर हमला किया।
इसके बाद आरोपी मोनू शिकायतकर्ता की बैटरी स्कूटी छीनकर फरार हो गया।

 

जब शिकायतकर्ता पीछा करते हुए बस अड्डा टोहाना पहुँचा, तो वहां भी तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके पैरों और शरीर पर वार किया और धमकी दी कि “आज तो छोड़ दिया है, अगली बार जान से मार देंगे।” आरोपियों ने जाते-जाते शिकायतकर्ता की एक सोने की कान की मुर्की भी छीन ली। घायल सुरेंद्र को राहगीरों ने सरकारी अस्पताल टोहाना में भर्ती करवाया, जहां से उसे उपचार हेतु एमएएमसी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।


इस मामले में थाना शहर टोहाना में मुकदमा संख्या 305 दिनांक 13.09.2025, धारा 115(2), 126(2), 351(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 

टोहाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोनू पुत्र अंग्रेज सिंह, निवासी वार्ड नं. 14, गीता कॉलोनी, टोहाना के रूप में हुई है। जांच के दौरान मुख्य आरोपी मोनू को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version