Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi accident : नारनौंद क्षेत्र के गांव की महिला को हांसी में ट्रक ने मारी टक्कर

Hansi accident woman from gurana village in Narnaund area was hit by truck in Hansi

FB IMG 1680705521368
प्रतिकात्मक फोटो 

हरियाणा न्यूज हांसी: गांव गढ़ी में मेहन्दा रोड पर व्हीकल का इंतजार कर रही महिला को ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका हांसी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफकेस दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

Screenshot 2024 0112 080802
दैनिक सवेरा की वर्षगांठ पर विशेष 

गांव गुराना निवासी सुमन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह घरेलू काम करती है। उसकी देवरानी मंजू की दादी मेहन्दा निवासी सुंदर का 5 जनवरी की शाम को देहांत हो गया था। 6 जनवरी की सुबह वह उसकी देवरानी मंजू के साथ दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गांव मेहन्दा जा रही थी। जब वो सुबह करीब पौने 9 बजे गाव गढ़ी में मेहन्दा रोड पर व्हीकल का इन्तजार कर रही थी तो एक ट्रक चालक अपने ट्रक को तेज गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसने उसको पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद वह सड़क पर गिर गई और ट्रक चालक अपने ट्रक को मौका से भगा कर ले गया।

फिर उसकी देवरानी मंजू ने उसको उठाया और वहां पर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। जिन्होंने उसको इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। इसके बाद उसके परिजन उसकी बेहतर इलाज के लिए हांसी के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बास पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

छात्राओं के गुमनाम पत्र मामले को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन 

जींद की सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा, लोकसभा चुनाव से पहले रोजगार नहीं तो वोट नहीं 

यूरिया के कट्टे का वजन फिर घटा : 50 से 40 किलो का रह गया यूरिया खाद का बैग, जाने यूरिया के बैग का भाव 

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना और बरवाला हल्के में की घोषणाएं

हरियाणा में रेल कर्मचारी बैठे भूख हड़ताल हरियाणा, जाने वजह | Railway employees sitting on hunger strike in Haryana

हांसी पुलिस ने ईनामी बदमाश को लिया पुलिस रिमांड पर

बाईक सवार को बेसहारा पशु ने सींगों पर उठा उठा कर पटका 

हरियाणा में फिर रुके ट्रकों के पहिए ; स्टेयरिंग छोड़ो अभियान शुरू 

Exit mobile version