Hansi Accident News: Bike rider dies after being hit by a car on Tosham Road
हांसी तोशाम रोड पर बीती रात अज्ञात गाड़ी की टक्कर लगने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक अपने भाई के साथ मार्बल पत्थर लगाने का कार्य करता था हादसे की सूचना मिलते ही हांसी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसे केशव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा।
हांसी तोशाम रोड़ पर गांव ढाणी सांकरी के पास एक बाइक सवार को सोमवार की रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने के कारण वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भेजो और इस हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। जब वह गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए नागरिक हॉस्पिटल हांसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और मृतक के परिजन देर रात अस्पताल में पहुंच गए।
मृतक की पहचान रामप्रताप पुत्र कैलाश महतो वासी मोतीथान तहसील अहील्वर थाना हसनपुर जिला समसतीपुर बिहार हाल जगदीश कालोनी के रूप में हुई। मृतक के भाई राजीव ने बताया कि उसके भाई राम प्रताप के पांच बच्चे हैं और उसका परिवार फ़िलहाल बिहार में ही रहता है जबकि वह हांसी में रहकर आसपास के गांव में टाइल लगाने का काम करता था। सोमवार की देर रात किसी ने फोन कर सूचना दी कि उसके भाई का गांव ढाणी शाकरी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक्सीडेंट हो गया है और तुरंत हॉस्पिटल पहुंचो। जब वह अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उसका भाई खून से लथपथ पड़ा हुआ है और डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है।
हांसी सिटी थाना पुलिस को दिए बयान में राजीव ने बताया कि जब उसका भाई गांव रतेरा से कम को खत्म कर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जगदीश कॉलोनी हांसी आ रहा था तो ढाणी सांकरी के पास ट्राला न. HR39F-4087 ने मेरे भाई रामप्रताप के मोटरसाईकिल न. HR21H-9645 स्पैलण्डर को टक्कर मार दी। जिसके कारण चोट लगने से उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.