Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi Accident : हांसी टेलीफोन एक्सचेंज के सामने ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा

Hansi Accident: Truck crushes scooty rider in front of telephone exchange in Hansi

Haryana News Today :  मंगलवार को Hansi Accidet  में एक हादसा हो गया। एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी स्कूटी पर सवार होकर सब्जी मंडी जा रहा था कि टेलीफोन एक्सचेंज के सामने एक ट्रक ने पीछे से स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार कर टायर के नीचे रौंद दिया। ये हादसा बुजुर्ग के पोते की आंखों के सामने हुआ। पुलिस ने मृतक के पोते के ब्यान पर कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

पुलिस को दिए ब्यान में ढ़ाणी कुशाल निवासी रिंकू ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को करीब डेढ़ दो बजे उसका दादा मामन सैनी अपनी चार्जिंग स्कूटी लेकर हांसी सब्जी मंडी जा रहा था और वो पीछे पीछे बाईक पर जा रहा था। जब वो माडल टाऊन से निकलते तो पीछे से एक ट्रक ट्राला चालक अपने ट्रक को तेज गति व गफलत से चलाता हुआ आया और उसके दादा मामन सैनी की स्कूटी में पीछे से सीधी टक्कर मार दी। जिसके कारण उसका दादा व स्कूटी ट्रक के टायर के नीचे आ गए। उसने अपने दादा को संभाला और हादसे की सूचना अपने परिजनों को दी कि इतनी ही देर में ट्रक चालक ट्रक को छोडक़र मौके से फरार हो गया। जब वो अपने दादा को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हांसी शहर थाना पुलिस ने रिंकू के ब्यान पर ट्रक नंबर एचआर 620- 9414 के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाक र मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया।

रिंकू ने बताया कि उसका दादा मामन सैनी अपनी चार्जिंग स्कूटी पर सब्जी बेचने का काम करता था और अपने परिवार का पालन पौषण कर रहा था। जब मंगलवार की दोपहर को वो सब्जी लेने के लिए सब्जी मंडी जा रहा था तो हादसे का शिकार हो गया।

Exit mobile version