Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi CIA Police Raid : नारनौंद में सरेआम सट्टा खाईवाल करते एक काबू, 34,500/- रुपए बरामद

FB IMG 1722653563279

Hansi CIA Police Raid in Narnaund

 

Hansi CIA Police ने नारनौंद में छापेमारी कर एक युवक को सट्टा खाईवाल करते हुए रंगे हाथों काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सट्टा खाईवाल में प्रयोग की जा रही 34.500 रुपए की नगदी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ Narnaund Police Station में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Hansi CIA Police टीम को सूचना मिली कि नारनौंद के वार्ड 4 में एक युवक सरेआम सट्टा खाईवाल कर रहा है। सीआईए पुलिस ने तुरंत करते हुए टीम का गठन किया और बताए गए ठिकाने पर छापेमारी की। पुलिस ने नारनौंद के वार्ड 4 में सट्टा खाईवाल करते हुए वार्ड 15 निवासी उमेश पुत्र दया किशन को काबू किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सट्टे में लगाई गई 34,500/- रुपए की नगदी बरामद की।

 

 

Hansi CIA Police में तैनात एएसआई सम्मत कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ हांसी को गुप्त सूचना मिली थी टीम ने मौका पर जाकर उमेश पुत्र दया किशन निवासी वार्ड़ न. 15 नारनौंद को 34,500/- रुपए सहित गिरफ्तार करके रुपए को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना नारनौंद में जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

Exit mobile version