Hansi CIA Police Raid in Pali Gaon Narnaund
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव पाली में Hansi CIA Police ने रेड मारकर खेतों में अवैध तरीके से शराब निकालने की भट्ठी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपित को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Hansi CIA Police को गश्त के दौरान सूचना मिली कि Narnaund क्षेत्र के गांव पाली में एक व्यक्ति खेत में शराब की भट्ठी लगाए हुए है और शराब निकाल रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए ठिकाने पर छापेमारी कर व्यक्ति को काबू कर लिया।
Hansi CIA Police ने काबू किए गए व्यक्ति के खेत में बने कमरे से 5 लीटर लाहान, 2 लीटर कच्ची अवैध शराब, भट्ठी में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किया। पुलिस में लेकर मौके पर मिले सामान को अपने कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ नारनौंद पुलिस थाने में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव पाली निवासी मंदीप पुत्र रामनिवास के रूप में हुई है।
सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस में तैनात मुख्य सिपाही मनोज ने बताया कि सीआईए स्टाफ को गश्त के दौरान गुप्त सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने खेत मे बने कमरे के सामने भट्टी लगाकर अवैध शराब निकाल रहा है। सीआईए स्टाफ ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को हिरासत में लेकर मौके से 5 लीटर लाहान, 2 लीटर कच्ची अवैध शराब, भट्ठी में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद कर लिया। आरोपित पाली निवासी मंदीप पुत्र रामनिवास के खिलाफ police station Narnaund में शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।
एंटी नारकोटिक सेल ने डॉग स्क्वाड टीम सहित गांव राजथल व सुलचानी में चलाया सर्च अभियान

Narnaund News : थाना नारनौद पुलिस ने कल सायं 5 बजे से लेकर 8 बजे तक नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए थाना नारनौंद क्षेत्र गांव राजथल व सुलचानी में पुलिस ने डॉग स्क्वाड टीम सहित संदिग्धों के निवास स्थान सहित अनेक जगहों पर सर्च ऑपरेशन के तहत जांच की।
Police Station Narnaund ने डॉग स्क्वाड टीम सहित थाना नारनौंद के क्षेत्र गांव राजथल व सुलचानी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान संदिग्धों के निवास स्थानों की जांच सहित अन्य जगह की छानबीन की गई कि कहीं किसी जगह कोई मादक पदार्थ छुपा रखा हो या कोई नशा बेचने वाला न रहता हो। अभियान के दौरान कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने कहा कि चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना व अपराधियों में भय उत्पन्न करना है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान में मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो, उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करना है। पुलिस ने हर संदिग्ध जगह पर जांच की। इस दौरान मादक पदार्थ या संदिग्ध वस्तु का कोई मामला सामने नहीं आया। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के अलावा वहां मौजूद आमजन कहा कि किसी प्रकार के मादक पदार्थ बेचने वाले या अन्य किसी अपराधी के बारे में मानस पोर्टल, नेशनल हेल्प लाइन नंबर 1933 या कंट्रोल रूम हांसी 8813089302 पर सूचित करें।
सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा सर्च अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। हांसी पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल गतिविधियों के माध्मय से उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है।