Hansi Crime News 22 December police criminal arrest
राजथल गांव से 13 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद, 35 अवैध देशी शराब व चोरी मामले में वाछिंत आरोपियों को किया गिरफ्तार
Hansi Crime News : पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में पुलिस जिला हांसी द्वारा अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाई जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” के तहत 21 दिसंबर को पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की।
हांसी पुलिस की एक दिन की प्रमुख कार्रवाई–
1.सीआईए स्टाफ नारनौंद की कार्रवाई–
13 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन सहित भुपेन्द्र पुत्र विरेन्द्र व बिल्लो पत्नी विरेन्द्रन निवासी राजथल को किया गिरफ्तार।
Narnaund News in Hindi : सीआईए स्टाफ नारनौंद में तैनात एसआई जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ नारनौंद को गश्त पड़ताल के दौरान गुप्त सुचना मिली थी कि दो व्यक्ति थोड़ी देर में मोटरसाइकिल पर गांव राजथल से कागसर रोड़ पर तरफ नशीला पदार्थ लेकर जाएगें अगर फोरी तौर पर नाकाबन्दी की जाए तो काबू किया जा सकता है।
सीआईए स्टाफ नारनौंद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एसआई जोगेन्द्र के नेतृत्व में टीम का गठन कर राजथल से कागसर रोड़ रजबाहा पुल पर नाकाबन्दी कर गुप्त सुचना अनुसार बताए गए मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति व महिला को रुकवाकर शक के आधार पर हिरासत में लेकर मौके पर राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी ली गई।
आरोपियों के कब्जे से 13 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। नशीले पदार्थ व मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियो के खिलाफ थाना नारनौंद में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्पेशल स्टाफ हांसी की कार्रवाई:-
Hansi News in Hindi : स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने चोरी मामले में आरोपी पवन पुत्र चन्द्रभान निवासी सफीदों जीन्द व धर्मबीर पुत्र नानुराम निवासी पाढ़ा करनाल को गिरफ्तार किया गया है।

स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार ने बताया कि आरोपियों ने वर्ष 2024 दिनांक 19 सितंबर की रात को अश्वनी ठकराल पुत्र लालचन्द निवासी सैनीपुरा को की दुकान नजदीक पीर बाबा हिसार रोड़ से स्क्रैप का लगभग 10 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया था। स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Hansi Crime News : आरपियों के खिलाफ थाना शहर हांसी में मुकदमा दर्ज
- थाना सदर हांसी की कार्रवाई:- थाना सदर हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव सिसाय बोलान से मनु पुत्र औमप्रकाश निवासी सिसाय बोलान को 11 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया व दुसरे मामलें में गांव घिराय से धर्मबीर पुत्र जयलाल निवासी घिराय को 12 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर हांसी में मुकदमा दर्ज किया गया।
- थाना शहर हांसी की कार्रवाई:-
मोहित पुत्र अजीत निवासी एकता नगर हिसार को 12 बोतल अवैध शराब सहित नजदीक डाटा पुल बाईपास हिसार से गिरफ्तार कर थाना शहर हांसी में अभियोग अंकित किया।
Hansi Crime News : एफसीआई हांसी की 660 बोरी गेहूं बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Hansi City News : थाना शहर हांसी पुलिस ने एफसीआई हांसी की 33 टन गेहूं बेचने के मामले में आरोपी मौसम खान पुत्र हंसमुख निवासी नगल अकबरपुर अलवर को गिरफ्तार किया गया है।
थाना शहर हांसी में तैनात एएसाई जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने प्रारम्भिक पुछताछ में बताया कि हमारी (न्यू एफ 0 आर 0 एल 0 ट्रांसपोर्ट कम्पनी 20 फुटा रोड़ राजेश मोटर के पास अलवर राजस्थान) के नाम से ट्रांसपोर्ट कम्पनी है। दिनांक 28.7.2022 को अपनी गाड़ी नम्बर एच0 आर0 74 – A 7350 पर ड्राईवर मुबारिक खान को भेजा था। जो गाड़ी लेकर गाड़ी में 660 बोरी गेहू लोड करवाई। जिसका एफ.सी.आई.गेट पास न. xxxxxx दिनांक 28.07 2022 राहूल रोड कैरियर बिल्टी न. xxxxxxx दिनांक 28.07.2022 है ।
दिनांक 28.07.2022 को गाड़ी हांसी से बांदीकुई (राजस्थान) के लिये रवाना हुई थी। दिनांक 29.7.2022 को गाड़ी के पहुंचने के बारे में फोन पर पता किया तो पता चला कि गाड़ी नहीं पहुंची है तो फिर 30.7.2022 को पता किया तो फिर भी गाड़ी ना पहुंची है। आरोपी ने एफसीआई हांसी की 660 बोरी गेहु बांदी कुंई राजस्थान न पहुचांकर रास्ते में ही बेच दिया था।
थाना शहर हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ की जावेगी। अभियोग में जांच अभी जारी है।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा पुलिस का मुख्य उद्देश्य समाज में ऐसा सुरक्षित व शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करना है जहाँ आमजन भयमुक्त रहकर अपने कार्य, परिवार व व्यवसाय में संलग्न रह सकें। उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन “हॉटस्पॉट डोमिनेशन” का लक्ष्य नशा तस्करी, अवैध शराब, जुआ तथा सभी असामाजिक गतिविधियों में शामिल तत्वों को जड़ से समाप्त करना है।
Hansi SP Amit Yashvardhan ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि समाज की सुरक्षा तभी सुनिश्चित हो सकती है जब पुलिस और जनता मिलकर जिम्मेदारी निभाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, नशा व्यापार, अवैध शराब या जुआ संबंधी सूचना तुरंत तुरंत पुलिस कन्ट्रोल रुम हांसी 88130-89302 व मानस राष्ट्रीय हेल्प लाइन नम्बर 1933 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।