Site icon Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Hansi News  : नारनौंद में हेरोइन सप्लायर गिरफ्तार

IMG 20250615 WA0010


Hansi News: नारनौंद थाना पुलिस ने नषे के खिलाफ कारवाई करते हुए गांव सुलचानी की महिला को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए महिला को हेरोइन सप्लाई करने वाले सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

Hansi Heroin supplier arrested from Narnaund Sulchani village

नारनौंद थाना पुलिस ने हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के सख्त आदेशों के बाद नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसनी आरंभ कर दी है। पुलिस ने गांव सुलचानी की महिला काली को 7.62 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में काली ने बताया कि उसने ये हेरोइन किसी से खरीदकर लाई है। पुलिस ने काली और उसे हेरोइन सप्लाई करने वाले के खिलाफ नारनौंद थाने में मामला दर्ज करके आगामी कारवाई आरंभ कर दी थी। ( Narnaund News Today)

पुलिस ने सुलचानी की काली को हेरोइन सप्लाई करने के मामले में कारवाई करते हुए सुलचानी निवासी बिट्टू को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला को नशा सप्लाई करने वाले सप्लायर को नारनौंद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। ( Hisar News Today

गौरतलब है कि नारनौंद क्षेत्र के गांव सुलचानी और उड़ते पंजाब के नाम से महसूर गांव राजथल में रहने वाले एक विशेष जाति के लोग नशे का अवैध कारोबार करते हैं और ये नारनौंद क्षेत्र व हिसार जिले में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा सहित उत्तर भारत में सप्लाई करते हैं। ( Abtak Haryana News live )

 

Exit mobile version