Hansi Narnaund bhains khareed dhokhadhadi
Hansi Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव गुराना के पशुपालक से भैंस खरीद कर 38 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में CIA Police Hansi ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से चौथे आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
धोखाधङी से लाखों रुपए की भैंस खरीदने मामले मे चौथा आरोपित यूपी से गिरफ्तार
Hansi CIA Police में तैनात सब इंस्पेक्टर कपील ने बताया कि आरोपी ने गत दिनों पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर गांव गुराना निवासी भूपेंद्र पुत्र बजे सिंह से भैंसो का व्यापारी बनकर करीब 38 लाख रुपए की 30 भैस झुठ बोलकर खरीद ली थी। लेकिन बाद में पैसे देने से मना कर दिया था। भूपेंद्र ने इसकी शिकायत खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी में कर दी थी। भूपेंद्र की शिकायत के आधार पर Narnaund police station ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस इस मामले में 3 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Hansi CIA Police ने इस मामले कार्रवाई करते हुए चौथे आरोपी यूनिस पुत्र कयूम खान निवासी मथुरा उतर प्रदेश को यूपी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की जाएगी।