Hansi nearest village Sheikhpura pardeep Died
Hansi News : हांसी के नजदीकी गांव शेखपुरा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह खेत में पानी लग रहा था और तभी उसे अचानक छाती में दर्द हुआ और जब वह अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो छोटे-छोटे मासूम बच्चों का पिता था। युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
खेत में पानी लगाते हुए आए हार्ट अटैक से मौत – Sheikhpura pardeep Died
गांव शेखपुरा निवासी उमेद सिंह ने बताया कि उसका भतीजा 32 वर्षीय प्रदीप खेत में पानी लगाने के लिए गया हुआ था। जब वह खेत में पानी लगाने के लिए नाली से नाका खोल रहा था तभी उसकी छाती में जोरदार दर्द हुआ और वह वहीं पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने जब प्रदीप को नाली में गिरा हुआ देखा तो वह उसे उपचार के लिए लेकर हांसी के अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। खेत के पड़ोसियों ने प्रदीप की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी। उमेद सिंह ने बताया कि मृतक प्रदीप उसके भाई का इकलौता बेटा था और पिता की बीमारी के चलते घर व खेत का सारा कार्य प्रदीप अकेला ही संभालता था।
Kisan Pardeep – मृतक प्रदीप के कंधों पर थी पूरे परिवार की जिम्मेदारी
परिजनों के मुताबिक प्रदीप खेती बाड़ी का काम करता था और उसके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं और पूरे घर के खर्च उठाने की जिम्मेदारी प्रदीप के कंधों पजिम्मेदारी प्रदीप के कंधों पर थी। जो अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए अपने बाल बच्चों का पालन पोषण करने के साथ-साथ अपने बीमार पिता का इलाज करवा रहा था। लेकिन प्रदीप की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्रदीप की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम होने के बाद ही साफ हो पाएगा। प्रदीप की मौत की सूचना मिलते ही शेखपुरा चौंकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।