Hansi News: Bhaini Amirpur Sahil murder case update
युवक की हत्या मामले में 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Hansi News: हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव भैणी अमीरपुर में साहिल की हत्या के 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस उसके हत्यारे को नहीं पकड़ पाई है। इसको लेकर मृतक के परिजनों में पुलिस के प्रति रोज बना हुआ है लेकिन पुलिस इस मामले में गहनता से जांच करने में लगी हुई है और आरोपित के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
शनिवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। नारनौंद थाना पुलिस ने मृतक युवक के पिता सुरेश के बयान पर 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए नारनौंद थाना और सी. आई.ए. सहित तीन टीमों का गठन किया हुआ है, लेकिन अब तक आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
वहीं पीड़ित परिवार वारदात के बाद भय के माहौल में जी रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज्ञात रहे कि 4 जनवरी की शाम करीब 6 बजे साहिल व उसका चाचा अशोक उनके घर के बहार दुकान के सामने बैठे हुए थे। आरोप है कि उसी दौरान अजय उर्फअमन उनकी दुकान के पास आया और साहिल व अशोक के सामने अपनी जेब से पिस्तौल निकाल कर उनकी तरफ्तान दी। तभी साहिल घर के अन्दर भागा तो अजय उर्फ अमन ने साहिल को घर के अन्दर घुसकर गोली मार दी। जब अशोक बीच बचाव करने लगा तो अजय उर्फ अमन ने उस पर भी पिस्तौल तान दी थी। अशोक जान बचाने के लिए घर से बाहर भागा और अमन भी उसके पीछे दौड़ा। आरोप है कि आरोपी ने अशोक पर दो-तीन बार फायर किए थे। अशोक ने बचकर बस्ती में छिपकर अपनी जान बचाई थी।
अजय उर्फ अमन साहिल के घर में गया था और उसके साथ उसके परिवार के सदस्य भी थे। उन्होंने साहिल के घर वालों को भी जान से करने की धमकी दी थी। उसके बाद गली में एकत्रित होते देखकर सभी आरोपी मौके से फरार हो -गए थे। मामले में नारनौंद थाना पुलिस ने मृतक के पिता सुरेश – के बयान दर्ज कर अजय उर्फअमन, बबलू उर्फबलराज, मुकेश देवी, अजमेर व मोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
आरोपियों को गिरफ्तार करने। के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। नारनौंद थाना सहित पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चंद्रभान, थाना प्रभारी नारनौंद।
भारत में एक बार फिर से लॉकडाउन की तैयारी ? तेजीस फैल रहा है वायरस ,
नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा,
तलाकशुदा महिला की जबरदस्ती से शादी, दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन शोषणदर्ज मामला दर्ज,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.