Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Hansi News : नारनौंद में गली में खेल रहे बच्चे को बाइक सवार ने मारी टक्कर, बच्चा घायल, बाइक सवार फरार

Hansi News: bike rider hit a child playing in the street in Narnaund, the child was injured

भैणी अमीरपुर गांव में गली में खेल रहे बच्चे को बाइक सवार ने मारी टक्कर

Hisar Haryana News Today : हिसार जिले के नारनौल थाना क्षेत्र के गांव भैणी अमीरपुर में गली में खेल रहे एक बच्चे को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसके कारण बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक सवार हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है वहीं पुलिस ने घायल बच्चों के पिता के बयान पर गांव के ही बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बच्चे की रोने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकला बच्चे का पिता

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव भैणी अमीरपुर निवासी गोविन्द ने बताया कि वो पांचवी कक्षा तक पढा लिखा हुँ। शादी शुदा हुँ। दो बच्चे है बडा लडका दीपान्शु व छोटी लडकी वचिका है। शाम के 5.30 बजे मेरा लडका दीपान्शु मेरे घर के बाहर गली मे खेल रहा था और मै घर के अन्दर था। अचानक मुझे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।‌

गांव का ही बाइक सवार युवक टक्कर मारकर हुआ फरार

आवाज सुनकर मै भाग कर गली मे आया तो देखा कि भैणी अमीरपुर निवासी सुभाष मेरे लडके दीपान्शु को मोटरसाईकिल न. पता नही मार्का प्लेटिना से एक्सीडेन्ट करके मौके से भाग रहा था। मैने बच्चे को उठाया और ईलाज कि लिए गर्ग अस्पताल हांसी ले गया। जहाँ मेरे बच्चे का ईलाज चल रहा है।

गली में बाइक तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने का लगाया आरोप

गोविन्द ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव भैणी अमीरपुर निवासी सुभाष ने अपने प्लेटिना मोटरसाइकिल को गफलत, लापरवाही, तेज गति से चलाकर मेरे लडके दिपान्शु का एक्सीडेन्ट किया है। जिसके कारण वो घायल हो गया। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुभाष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Hansi News : बुडाना मर्डर केस में चौथी गिरफ्तारी, आरोपी के पिता भी हो चुकें हैं गिरफ्तार

Hansi News : बुडाना मर्डर केस में चौथी गिरफ्तारी, आरोपी के पिता भी हो चुकें हैं गिरफ्तार

नारनौंद खंड स्तरीय गीता जयन्ती प्रतियोगिता : जाने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में किस स्कूल के छात्रों का रहा दबदबा

Narnaund Block Level Geeta Jayanti Competition :  नारनौंद खंड स्तरीय गीता जयन्ती प्रतियोगिता : जाने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में किस स्कूल के छात्रों का रहा दबदबा
Exit mobile version