Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi News : नारनौंद में भाजपा नेता की गुंडागर्दी, युवक को पुलिस से करवाया थर्ड डिग्री टॉर्चर

Hansi News : BJP leader hooliganism in Narnaund, got youth subjected to third degree torture by the police

Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नारनौंद में भाजपा नेता की गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया गया है। आप है कि भाजपा नेता ने पुलिस के पास बैठकर युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर करवाया है जिससे उसके पांव में फैक्चर हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार हिसार के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। वहीं भाजपा नेता और जांच अधिकारी ने उनके ऊपर लगाए गए आरोपी को निराधार बताया है।

गांव सुलचानी निवासी सतीश कुमार ने बताया कि रविवार को उसका बेटा खेत में काम कर रहा था और दोपहर को घर आ गया था। घर आने के बाद एक युवक का उसके पास फोन आया और वह फॉर्म भरने के लिए नारनौंद चले गए। नारनौंद नहर पर नारनौंद और माढ़ा गांव के युवकों के दो पक्षों मारपीट हो रही थी और लोगों की भारी भीड़ उसे देखने लग रही थी। उसका बेटा भी अपना मोटरसाइकिल साइड में रोक कर झगड़े को देखने लगा और कुछ समय बाद वह नारनौंद के पुराने बस स्टैंड पर एक दुकान पर फॉर्म भरने के लिए पहुंच गया। मंगलवार को उसके बेटे के पास पुलिस का फोन आया और थाने में बुलाया तो उसने कहा कि घर पर उसका पापा और उसका दादा नहीं है किसी एक के आने पर वह पुलिस थाने पहुंच जाएगा। आरोप लगाते हुए बताया कि उसके बेटे ने इसकी सूचना अपने दादा को दीजो की खेत में थे और वह खेत से जब तक आए तब तक पुलिस उनके घर पहुंच कर उसके बेटे को उठाकर ले जा चुकी थी तो उसके पिता तुरंत ही गांव से कुछ मौजूद लोगों को लेकर थाने में पहुंचे।

सतीश ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब उसके पिता और गांव के मौजिज लोग थाने में पहुंचे तो थाने के अंदर भाजपा नेता अमरजीत लोहान बैठा हुआ था और उन्हें थाने में प्रवेश नहीं करने दिया तो थाने के बाहर बड़ के नीचे बैठ गए। सतीश ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके बेटे को पुलिस वालों ने अंदर कमरे में बंद कर दिया और एक पुलिसकर्मी उसकी पीठ पर बैठ गया जबकि दूसरे ने लाठी डंडों से उसकी बुरी तरह पिटाई कर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया। पुलिस ने बिना रिकॉर्ड के और बिना कसूर के उसके बेटे को भाजपा नेता के कहने पर घर से उठाया और उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर किया जिससे उसके पांव में फैक्चर हो गया। थर्ड डिग्री टॉर्चर करने के बाद उसके बेटे को पुलिस ने रिहा कर दिया और उसके पिता बड़ी मुश्किल से अपने पोते को लेकर घर पहुंचे।

https://www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/10/VID-20241003-WA0003.mp4
हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती सुलचानी गांव का युवक।

जब रात को करीब 9 बजे वह ड्यूटी से घर आया तो‌ उसके बेटे के पांव पर सूजन आई हुई थी तो उसने पूर्व इस बारे में पूछा था उसके बेटे ने बताया कि बिना वजह के उसे टॉर्चर किया गया है जबकि वह झगड़ा करने वाले किसी भी पक्ष के युगों को नहीं जानता। इसके बाद वह अपने बेटे को उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसके गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। डॉक्टरों द्वारा पुलिस को सूचित करने के बावजूद भी पुलिस ने 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उसके बेटे के बयान दर्ज नहीं किए हैं। सतीश ने मांग की है कि उसके बेटे को प्रताड़ित करने के मामले में भाजपा नेता अमरजीत लोहान, पुलिस जांच अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ठोस कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी बेवकूफ और योग की इस तरह से पिटाई ना कर कर सके।

भाजपा नेता अमरजीत लोहान ने बताया कि उसके बेटे चिराग पर लोहे की गंडासी सहित अन्य तेजधार हथियारों से जानलेवा हमारा किया गया था। उसके बेटे का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है और पुलिस ने आरोपित युवकों के कब्जे से कई तेजधर हथियार, लोहे की राड सहित अन्य सामान भी बरामद किया था। जो उनके ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस के पास बैठकर बेकसूर को पिटवाया गया वह बिल्कुल गलत है और वह पंचायत के बीच में बैठे हुए थे। जबकि पूछताछ के लिए बुलाए गए किसी भी युवक को पुलिस ने टॉर्चर नहीं किया। जो व्यक्ति अपने बेटे को बेकसूर खाने वाले को यह पता होना चाहिए कि उसका बेटा गुंडों का सरदार बनकर नारनौंद क्षेत्र में गुंडो की फौज तैयार करना चाहता है। उन्होंने तो इस मामले को इसलिए ढीला छोड़ दिया ताकि पढ़ने लिखने वाले बच्चों की जिंदगी खराब ना हो लेकिन अब वह पुलिस से गुहार लगाएंगे की उनके बेटे को चोट करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें।

इस संबंध में जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने किसी युवक को टॉर्चर नहीं किया। बल्कि पूछताछ के लिए 7-8 युवकों को थाने में बुलाया गया था। उनके ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बिल्कुल निराधार हैं और गलत है। कहीं बाहर से चोट खाकर युवक और उसके परिजन उनके ऊपर गलत आरोप लगा रहे हैं।

Exit mobile version